Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में महाजाम: 10 KM आने में लगे 24 घंटे, पुलिस-प्रशासन बीते 48 घंटे से नहीं दिला पाया राहत, तस्वीरें दे रहीं गवाही

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 12:23 PM (IST)

    बिहार में महाजाम ने लोगों की ज़िंदगी मुहाल कर दी है। बीते 48 घंटों से लगातार जाम लगा हुआ है और पुलिस-प्रशासन बेबस नज़र आ रहा है। कोईलवर-बिहटा मार्ग पर लगा जाम इतना भयावह है कि 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में 24 घंटे लग रहे हैं। स्कूल वैन एम्बुलेंस और शव वाहन भी जाम में फंसे हुए हैं। तस्वीरें देखकर ही हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    Hero Image
    बिहार में महाजाम 48 घंटे से जूझ रहे लोग, पुलिस-प्रशासन बेबस।

    संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। बिहटा-शाहाबाद से लेकर उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली लाइफलाइन बिहटा इन दिनों जाम के लिए काफी चर्चित हो गई है।

    असल में हाल ऐसा है कि बीते 48 घंटे से लग रहे इस महाजाम से राहत दिलाने में खुद पुलिस-प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है।

    कहां और कब लगा महाजाम

    महाजाम कोईलवर-बिहटा मार्ग पर लगा है। सोमवार को दोपहर 12 बजे कोईलवर व बिहटा थाना की पुलिस के सहयोग से छोटे वाहनों को लेखनटोला, मोदही के रास्ते बिहटा भेजा गया। जबकि ट्रक, देर शाम तक जहां थे, वहीं रुके रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहटा में लगातार हो रहे जाम के कारण नित्यदिन आमजन परेशान हो रहे हैं। मार्ग से गुजरने वालों के अनुसार, पटना की दूरी तय करने में दस मिनट लगते हैं।

    परंतु महाजाम के कारण दो घंटे से अधिक समय लग रहा है। स्कूल वैन, एम्बुलेंस और शव वाहन भी जाम में फंसे नजर आ रहे हैं। कई बरातियों और दूल्हे की गाड़ी भी घंटों फंसी रहीं।

    क्यों लग रहा जाम

    बताते चलें कि सुबह होते ही पटना, भोजपुर और अरवल समेत विभिन्न इलाकों से गाड़ियां बिहटा में आना शुरू हो जाती हैं। जहां दिन की शुरुआत से लेकर देर शाम होते-होते बिहटा के मुख्य सड़क हो या लिंक रोड के साथ सभी सड़कें जाम से कराहने लगती हैं।

    बीते रविवार से ही बिहटा-कनपा, बिहटा-बिक्रम, बिहटा-दानापुर, बिहटा-मनेर, बिहटा-सरमेरा रोड में करीब 20 किलोमीटर ऊपर तक बालू लदे ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर के अलावा चार और तीन पहिया वाहन खड़े रहे।

    कई वाहन चालकों ने बताया कि छपरा जाने वाली सड़क पर परिचालन नहीं हो रहा है, इस वजह से जाम से फंसे हैं।

    कनपा के जनपरा बालू घाट से आ रहे ट्रक चालकों ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे से चले हैं, 10 किलोमीटर आने में 24 घंटे लग गया।

    स्कूल के बच्चों को परेशानी

    वहीं, एक स्कूल के वाहन चालक ने बताया कि बच्चों को लेकर जैसे ही सड़क पर पहुंचे, घंटाभर बीतने के बाद बच्चों को लेकर वापस आ गये। कोईलवर-आरा और बबुरा का ट्रैफिक जाम बढ़ते-बढ़ते सोमवार की सुबह होते ही परेव से लेकर शिवाला मोड़ तक पहुंच गया।

    वहीं, पतूत रोड, बिक्रम रोड, मनेर रोड समेत बिहटा के तमाम लिंक रोड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी। इसके बाद बिहटा थाना के सभी पुलिसकर्मी सड़क पर उतरकर घंटों जाम में फंसे वाहनों की दिशा परिवर्तित कराने के बाद भी महाजाम से निजात नहीं दिला पाए हैं।

    क्या है महाजाम का ताजा हाल

    महाजाम की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनको देखकर जाम के हालात के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। कोईलवर पुल पर एक के पीछे एक खड़े ट्रकों की लंबी कतार को दूर से देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 10 शहरों में एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट आया सामने, नागर विमानन मंत्रालय ने बताया प्लान

    comedy show banner