Bihar Bhumi: ई-निबंधन को मिली रफ्तार, छह महीने में 1.29 लाख से ज्यादा हुआ जमीन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
बिहार में भूमि निबंधन अब पेपरलेस हो गया है जिससे पारदर्शिता और सुविधा बढ़ी है। दिसंबर से शुरू हुई ई-निबंधन सुविधा के तहत अब तक 1 लाख 29 हजार से अधिक आवेदन निबंधित किए जा चुके हैं और 29 लाख से ज्यादा लोगों ने ई-केवाईसी कराया है। ऑनलाइन सत्यापन और शुल्क जमा करने से धोखाधड़ी की आशंका कम हुई है और काम जल्दी हो रहा है।

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में पेपरलेस तरीके से जमीनों के निबंधन ने रफ्तार पकड़ ली है। दिसंबर से लागू ई-निबंधन सुविधा के तहत बीते छह महीनों में कुल एक लाख 55 हजार 239 आवेदन आए हैं।
जिनमें से एक लाख 29 हजार 949 आवेदनों का ई-निबंधन किया गया है। इसके साथ ही 29 लाख 7 हजार 336 लोगों ने ई-निबंधन सॉफ्टवेयर के जरिए ई-केवाईसी कराया है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष जुलाई में पांच कार्यालयों में ई-निबंधन साफ्टवेयर की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद दिसंबर से प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों में इसे लागू कर दिया गया है।
ई-निबंधन सुविधा शुरू होने से दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन, घर बैठे शुल्क जमा, पारदर्शिता होने से धोखाधड़ी की कम आशंका हो गई है।
इसके अलावा निबंधन संबंधी कामों का कम समय में निपटारा भी हो रहा है। विभाग के स्तर से शादी के निबंधन, निबंधित दस्तावेजों की खोज, सच्ची प्रतिलिपि और ऋण अवभार प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सुविधाएं भी मिल रही है। लोग ऑनलाइन समय बुकिंग के जरिए भी निबंधन करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।