Bihar Bandh Live: 'बिहार नहीं चलेगी भाजपा की साजिश', तेजस्वी-राहुल ने बीच सड़क पर की जनसभा; RJD कार्यकर्ता ने छात्र को पीटा
Bihar Bandh Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मतदाता सूची सत्यापन के खिलाफ महागठबंधन ने बुधवार को बिहार में चक्का जाम कर दिया है। पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Bihar Bandh Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मतदाता सूची सत्यापन के खिलाफ महागठबंधन ने बुधवार को बिहार में चक्का जाम कर दिया है। पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला मुख्यालयों पर भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। राहुल और तेजस्वी पटना में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। वे आयकर चौराहे से वीरचंद पटेल पथ और शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालने की पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
Bihar Bandh Live: बिहार अपना हक और अधिकार छीनने को तैयार- मुकेश सहनी
मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ आयोजित मार्च में राहुल और तेजस्वी के साथ शामिल हुए वीआईपी नेता मुकेश सहनी। कहा- बिहार में नहीं चलेगी भाजपा की साजिश
Bihar Bandh Live: बिहार बंद को बिहार की जनता ने रिजेक्ट किया- कुशवाहा
पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के विभिन्न दलों द्वारा आहूत चक्का जाम को पूरी तरह विफल बताया है। कुशवाहा ने कहा है कि "महागठबंधन विकास विरोधी दलों का अवसरवादी गठबंधन है, इसलिए बिहार की आम जनता ने उनके द्वारा आहूत बिहार बंद को नकार दिया है।"
Bihar Bandh Live: ये लोग कामचोर लोग- सम्राट चौधरी
पटना: राहुल गांधी के बिहार दौरे और महागठबंधन द्वारा बिहार बंद पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "ये लोग कामचोर लोग हैं। ये लोग कभी मेहनत नहीं कर सकते। बिहार के लोगों ने सहमति दे दी कि हम समीक्षा कराएंगे। ये लोग राजकुमार लोग हैं। गांधी परिवार का राजकुमार और लालू यादव का राजकुमार...ये लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं।"
Bihar Bandh Live: नालंदा में राजद कार्यकर्ताओं ने की छात्र की पिटाई
बिहार बंद के दौरान नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 चौक के पास गलतफहमी के चलते राजद कार्यकर्ताओं ने एक छात्र की पिटाई कर दी। हालांकि, राजद समर्थकों ने बीच-बचाव किया। वहीं, लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर एक युवक को साइकिल चोर समझकर पीटा गया। समर्थकों और पुलिस ने बीच-बचाव किया।
Bihar Band Live: कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी- JDU
दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "जिस तरह महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की हार हुई है, बिहार में भी उनका और बुरा हाल होगा कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है।"
Bihar Bandh Live: महागठबंधन का निशाना चुनाव आयोग- भाजपा
दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "चुनाव आयोग को महागठबंधन के लोग टारगेट कर रहे हैं। सुबह से ही बिहार बंद का आह्वान करके लोगों को परेशान करने का काम इन्होंने किया है। जनता इनके साथ नहीं है। सिर्फ राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता ये हरकत कर रहे हैं। बिहार की जनता ने बिहार बंद को नकार दिया है। कोई इनके साथ नहीं है।"
Bihar Band Live: मंशा लोगों के दिमाग को खोलने की कोशिश- राजद
दिल्ली: RJD सांसद मनोज झा ने बिहार बंद पर कहा, "मेरा मानना है कि अगर सैद्धांतिक तौर पर समझा जाए तो जब भी देश में बंद का आह्वान होता है तो मंशा लोगों के दिमाग को खोलने की होती है।"
मनोज झा ने कहा कि सरकार और संस्थाओं में बैठे लोगों को ये समझाने की कोशिश की जाती है कि लोकतंत्र संवाद से चलता है। एकतरफा फैसलों से नहीं चलता... हाल ही में चुनाव आयोग की हठधर्मिता का अहसास हुआ।
राजद नेता ने आगे कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति हो गई है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, हमारे नेता तेजस्वी यादव और विभिन्न दलों के लोगों की बस एक ही मंशा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी संस्था में बैठा है तो वह उससे बड़ा नहीं है। आप बिना सुने फैसले लेने लगते हैं और जो आपकी आलोचना करता है, उसके बारे में आप गलत टिप्पणी करते हैं, ये ठीक नहीं है।
Bihar Bandh Live: सोनबरसा के बूथ संख्या 185 पर कतार में खड़े मतदाता

सीतामढ़ी: पंचायत उपचुनाव के तहत मतदान करने के लिए सोनबरसा के बूथ संख्या 185 पर कतार में खड़े मतदाता।
Bihar Band Live: हाइवे को जाम करते इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता

सीतामढ़ी: रुन्नीसैदपुर में थाना चौक व लखनदेई पुल पर हाइवे को जाम करते इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता।
Bihar Band Live: भाजपा के लिए काम कर रहा चुनाव आयोग- राहुल गांधी
#WATCH पटना: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...मैं यहां से स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि आपको(चुनाव आयोग) जो करना है करिए लेकिन बाद में कानून आप पर लागू होगा। आप कितने भी बड़े पद पर बैठे हों। कानून आपको नहीं छोड़ेगा। आपका काम भाजपा का काम करने का… pic.twitter.com/BrrExvmic7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: बिहार चुनाव चोरी करने की कोशिश- राहुल गांधी
#WATCH पटना: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव आयोग मैं आपको साफ बोल रहा हूं। मैं बिहार और हिन्दुस्तान की जनता को स्पष्ट कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था और वैसे ही बिहार को चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता है… pic.twitter.com/FLAseW9pKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Band Live: पैदल जाती हुईं शिवहर सीओ अनामिका

शिवहर: बंद समर्थकों ने रोकी शिवहर सीओ की गाड़ी, पैदल जाती शिवहर सीओ अनामिका कुमारी।
Bihar Band Live: आगजनी करते महागठबंधन के नेता

शिवहर: शहर के जीरोमाइल चौक पर टायर जलाकर आगजनी करते महा गठबंधन के नेता।
Bihar Bandh Live: राजद की महिला कार्यकर्ता भी उतरी सड़क पर

शिवहर में बंद के समर्थन में कांग्रेस और राजद की महिला कार्यकर्ता भी उतरी सड़क पर
Bihar Band Live: शहीद स्मारक के पास पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश

आयकर गोलंबर से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला गया। शहीद स्मारक के पास पुलिस बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की गई।
Bihar Bandh Live: राहुल गांधी समेत सभी प्रदर्शनकारियों को रोका

राहुल गांधी समेत सभी प्रदर्शनकारियों को पटना में विधानसभा के पास सत्यमूर्ति के पास रोक दिया गया। यही पर सभा शुरू हो गई है।
Bihar Bandh Live: 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए महागठबंधन के बड़े नेता
#WATCH | पटना, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, CPI महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार… pic.twitter.com/CXPB1IZ8Na
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: गोपालगंज में राजद कार्यकर्ता गिरफ्तार

Bihar Bandh Live: पूर्व विधायक समेत पांच दर्जन नेता गिरफ्तार

गोपालगंज: राजद, कांग्रेस, भाकपा माले समेत अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर एनएच 27 समेत मुख्य सड़कों को जाम कर दिया। यातायात व्यवस्था बाधित रही, वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने पूर्व विधायक समेत पांच दर्जन नेताओं को गिरफ्तार किया।
Bihar Bandh Live: 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी के साथ राहुल गांधी
#WATCH | पटना: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/KkR8swl13f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: महागठबंधन का ये राजनीतिक बंधन- JDU
#WATCH पटना (बिहार): विपक्ष द्वारा बिहार बंद पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, "महागठबंधन का ये राजनीतिक बंधन है। संविधान की कॉपी लेकर आप चल रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं...बिहार में चुनाव है। इससे पहले जिन राज्यों में चुनाव हुआ आपके घटक दलों ने… pic.twitter.com/OOlbaC959K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: राहुल गांधी पहुंचे पटना
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं और कुछ ही देर में सीधे इनकम टैक्स गोलंबर जाएंगे।
Bihar Bandh Live: वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की तैयारी- तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है। वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।"
#WATCH | पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है। वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है, पहले ये नाम हटाए जाएंगे, फिर पेंशन, फिर राशन हटाएंगे, इसी को लेकर महागठबंधन के दलों ने… pic.twitter.com/L5sZpoGQF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: सिमुलतला में जाम करते महागठबंधन के कार्यकर्ता

जमुई के सिमुलतला स्थित लोहिया चौक को जाम करते महागठबंधन के कार्यकर्ता।
Bihar Bandh Live: मधुबनी स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस को रोका

मधुबनी: मतदाता सघन पुनरीक्षण कार्य रोकने की मांग को लेकर महागठबंधन द्वारा आहूत चक्का जाम के दौरान महागठबंधन समर्थकों ने 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को मधुबनी स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक रोके रखा। इसी बीच 13185 सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंच गई। जिसे जयनगर के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद महागठबंधन समर्थकों ने स्टेशन चौक पर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर नारेबाजी की। सड़क जाम में पूर्व मंत्री व नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक रामाशीष यादव समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता शामिल हुए।
Bihar Bandh Live: सीतामढ़ी में प्रदर्शन करते कांग्रेस व राजद के नेता व कार्यकर्ता।

सीतामढ़ी: रीगा मिल चौक को जाम कर प्रदर्शन करते पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना कांग्रेस व राजद के नेता व कार्यकर्ता।
Bihar Bandh Live: एनएच जाम कर प्रदर्शन करते महागठबंधन के कार्यकर्ता

जहानाबाद : एनएच जाम कर प्रदर्शन करते महागठबंधन के कार्यकर्ता
Bihar Bandh Live: सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता- कार्यकर्ता

नवादा शहर की सड़क पर उतरे महागठबंधन के नेता- कार्यकर्ता
Bihar Bandh Live: नवादा में जनसभा करेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव आज नवादा जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई मैदान में एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। जिले के दो पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव, पूर्व एमएलसी सलमान रागीब हजारों कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ आज तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल होंगे। ये नेता लंबे समय से जदयू को मजबूती दे रहे हैं।
Bihar Bandh Live: प्रदर्शन करते सांसद पप्पू यादव

पटना के सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकर प्रदर्शन करते सांसद पप्पू यादव
Bihar Bandh Live: बिहार बंद को सफल बनाने उतरे नेता

नवादा जिले के बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित रजौली प्रखण्ड में एनएच-20 (पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग)पर बिहार बन्द को सफल बनाने उतरे नेता।
Bihar Bandh Live: चुनाव आयोग उनकी कठपुतली बनी हुई- शिवसेना(UBT)
#WATCH | मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "बिहार में चुनाव होने वाले हैं। भाजपा-जदयू के शासन में जिस तरह से अपराध बढ़े हैं और जिस तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, उससे वे डरे हुए हैं। चुनाव आयोग उनकी कठपुतली बनी हुई है। हम चुनाव आयोग से पारदर्शी चुनाव कराने के लिए… pic.twitter.com/yThiHlCzZf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: प्रदर्शन करते हुए वाम दल के नेता व कार्यकर्ता

सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक को जाम कर प्रदर्शन करते वाम दल के नेता व कार्यकर्ता।
Bihar Bandh Live: बांका में धरना पर बैठे राजद कार्यकर्ता

Bihar Bandh Live: मलमलिया में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता

Bihar Bandh Live: बिहार में विपक्ष की जमीन खिसकती जा रही है- जदयू
#WATCH पटना: विपक्ष के द्वारा बिहार बंद पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा, "विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य सही दिशा में बढ़ रहा है। 4 करोड़ मतदाताओं के मतदाता प्रपत्र चुनाव आयोग के पास पहुंच गए हैं... विपक्ष को पता है कि बिहार में उनकी ज़मीन खिसकती जा रही है। चुनाव में भारी पराजय की… pic.twitter.com/f2h24KYtQs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे- पप्पू यादव
#WATCH | पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव 'बिहार बंद' के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
उन्होंने कहा, "हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है..." pic.twitter.com/blNxblj7Rl
पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बिहार बंद के तहत प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।
Bihar Bandh Live: दो मुद्दों पर चक्का जाम- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम
#WATCH | पटना: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "दो मुद्दों पर चक्का जाम किया जा रहा है। इसका समर्थन वे लोग कर रहे हैं जिन्हें लगता है कि उनका वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा। जब भी देश पर संकट आया है, राहुल गांधी ने सड़कों पर संघर्ष किया है। आज वोट बंदी लगने की कगार पर है,… pic.twitter.com/DtjQkFSdLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: सीवान के जेपी चौक पर बिहार बंद

सीवान के जेपी चौक पर बिहार बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते जीरादेई के सीपीआई (एमएल) विधायक अमरजीत कुशवाहा और राजद कार्यकर्ता
Bihar Bandh Live: औरंगाबाद में सड़क जाम किए महागठबंधन के नेता।

Bihar Bandh Live: जाम कर प्रदर्शन करते भाकपा -माले नेता

आरा में प्राइवेट बस स्टैंड के पास आरा-सासाराम हाइवे को सांसाद सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में जाम कर प्रदर्शन करते भाकपा -माले नेता
Bihar Bandh Live: सड़क पर भैंस के साथ शुरू हुआ राजद का बिहार बंद

बिहार बंद के दौरान हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन एच पर भगवानपुर के पास भैंस के साथ राजद कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन, भैंस लेकर चढ़ गया एन एच पर पुरी तरह से जाम।
Bihar Bandh Live: नारेबाजी करते महुआ विधायक मुकेश रोशन

हाजीपुर रामाशीष चौक पर बंद के दौरान नारेबाजी करते महुआ विधायक मुकेश रोशन
Bihar Bandh Live: श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन

आरा। महागठबंधन ने पटना-डीडीयू रेलखंड पर स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।
Bihar Bandh Live: हाजीपुर के रामाशीष चौक पर टायर जलाकर आगजनी

हाजीपुर: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में राजद और कांग्रेस समेत अखिल भारतीय गठबंधन के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वैशाली जिले के विभिन्न स्थानों पर बिहार बंद का आह्वान किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सेतु, रामाशीष चौक, हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 समेत जिले के कई स्थानों पर टायर जलाए और आगजनी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
Bihar Bandh Live: भैंस के साथ एनएच 22 भगवानपुर पर चक्का जाम

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर में राजद नेता ने भैंस के साथ एनएच 22 भगवानपुर को जाम कर दिया
Bihar Bandh Live: पहुंचे एसपी मनोज कुमार तिवारी

सिवान: शहर के जेपी चौक पर पहुंचे एसपी मनोज कुमार तिवारी
Bihar Bandh Live: शहर के जेपी चौक पर प्रदर्शन

सिवान: बिहार बंद के दौरान शहर के जेपी चौक पर प्रदर्शन करते
Bihar Bandh Live: पटना के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए।
#WATCH | लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए। pic.twitter.com/6WYs70EFF9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
Bihar Bandh Live: राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने चक्का जाम किया
जहानाबाद: राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया।
#WATCH बिहार | राजद की छात्र शाखा के सदस्यों ने 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत 'भारत बंद' का समर्थन करते हुए जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/KbEEKvYaVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025