Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बालू घाट की नीलामी पर धनवर्षा, 142 के बदले 227 करोड़ रुपये तक लगी बोली

    By Jagran NewsEdited By: Akshay Pandey
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:20 PM (IST)

    भोजपुर में 142.43 करोड़ के 14 घाट की नीलामी रिकार्ड 227.62 करोड़ रुपये में हुई है। 160 प्रतिशत ज्यादा की बोली ठेकेदारों ने लगाई है। तय समय सीमा दो घंटे समाप्त होने के बाद भी प्रशासन को एक घंटे का समय बढ़ाना पड़ा।

    Hero Image
    बालू घाट के लिए रिकार्डतोड़ निलामी की गई। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, आरा: भोजपुर जिले में दीपावली के पहले ही खनन विभाग के पास बालू घाटों की नीलामी के दौरान जमकर धनवर्षा हुई है। 142.43 करोड़ के 14 घाट की नीलामी रिकार्ड 227.62 करोड़ रुपये में हुई है। तय मूल्य से 160 प्रतिशत ज्यादा की बोली ठेकेदारों ने लगाई है। इससे खनन विभाग की झोली दीपावली से पहले ही भर गई है। बढ़-चढ़कर बोली लगा रहे ठेकेदारों के कारण नीलामी की तय समय सीमा दो घंटे समाप्त होने के बाद भी प्रशासन को एक घंटे का समय बढ़ाना पड़ा। अंतिम तीन सेकेंड में लगभग पांच करोड़ रुपये की नीलामी बोली गई। बोली में 56 ठेकेदार शामिल हुए। डीएम राजकुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक 14 बालू घाटों की नीलामी रिकार्ड 227.62 करोड़ में हुई है। जल्द ही अन्य 33 घाटों की नीलामी के लिए तिथि बताई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.70 करोड़ का घाट 16.43 करोड़ में बिका

    भोजपुर जिले में संदेश बालू घाट को लक्ष्मीनिया कहा जाता है। इसका असर भी दिखा। संदेश बालू घाट संख्या 16 की तय कीमत 2.70 करोड़ रुपये थी। इस पर बोली बढ़ते-बढ़ते 16.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस प्रकार इस घाट 610 प्रतिशत ज्यादा में बिका। वहीं संदेश के बालू घाट नंबर 17 का तय मूल्य 5.39 करोड़ था, जो 20.52 करोड़ में नीलाम हुआ। विसुनपुर बालू घाट नंबर आठ का तय मूल्य 4.86 करोड़ था, जिसे 17.10 करोड़ में लिया गया। 

    33 बालू घाटों की फिर होगी नीलामी

    इस बार 27 बालू घाटों पर एक भी आवेदन नहीं पड़ा। पांच बालू घाटों पर महज एक- एक आवेदन डाले गए थे। एक बालू घाट पर दो आवेदन थे, जिसमें एक आवेदन को रद कर दिया गया, जिससे एकमात्र आवेदनकर्ता बच गए। इस तरह जिले में पहली बार की नीलामी में 33 बालू घाट खाली रह गए हैं। 

    16 दबंगों के रद किए गए आवेदन

    इस बार की नीलामी में प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहा था। जांच के क्रम में 16 दबंगों के आवेदन रद किए गए हैं। इनमें कई आवेदन विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद और अन्य राजनीतिज्ञों के काफी करीबी के बताए जाते हैं। कई ने ऊंची पैरवी भी करवाई पर कोई काम नहीं आई। प्रशासन इस धंधे से दबंगों की मुक्ति के प्रयास में लगा रहा। कहा जा रहा है कि अब अंडर हैंड पार्टनरशिप के जरिए दबंग बालू घाटों पर इंट्री मारेंगे।