बिहार विधानसभा में हंगामा, विधायकों की मार्शल के साथ धक्का-मुक्की; तेजस्वी बोले- SIR पर चर्चा करो
बिहार विधानसभा में विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। महागठबंधन के सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर सरकार विरोधी नारे लगाए और मार्शलों से झड़प की। तेजस्वी यादव ने एसआईआर पर चर्चा की मांग की जिसे अध्यक्ष ने ख़ारिज कर दिया। हंगामे के बीच सदन ने छह विधेयक पारित किए और कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा की दूसरी पाली में मंगलवार को विपक्षी सदस्यों ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर भारी हंगामा किया। काले ड्रेस में सदन में पहुंचे महागठबंधन के सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट के अंदर ही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए वेल में पहुंच गए।
देखते ही देखते मार्शल के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, गुत्थमगुत्थी भी हुई। राजद विधायक सुरेन्द्र राम को टेबल पर चढ़ने के दौरान मार्शल ने धक्का देकर गिरा दिया, तो सुरेन्द्र राम ने भी मार्शल को दबोचने का प्रयास किया।
विपक्षी विधायकों ने रिपोर्टरों की कुर्सियां तक उठा लीं। इस हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन में सरकार के पेश छह विधेयक पारित किया और फिर आधे घंटे के अंदर दिन के ढाई बजे विधानसभा की कार्यवाही बुधवार के पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी।
इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आसन से एसआईआर पर कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूर करते हुए विशेष चर्चा कराने की मांग की, लेकिन आसन ने सरकार के जरूरी विधायी कार्य का हवाला देते हुए सदन की कार्यवाही शुरू कर दी। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दिया।
रिपोर्टर्स के टेबल को पलटने और उस पर चढ़ने की कोशिश की। मार्शलों को कुर्सी छीनने और टेबल बचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पूरा सदन अराजक स्थिति में दिखा। राजद के सतीश दास और सुरेंद्र राम रिपोर्टर के टेबल पर चढ़ने की लगातार कोशिश करते रहे। बाद में कुछ विधायकों ने उन्हें हाथों के सहारे उठा भी लिया।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की कड़ी चेतावनी को नजरअंदज करते हुए विपक्ष के विधायकों ने ट्रेजरी बेंच पर बैठे नेता सदन और आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंकते भी दिखे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले मार्शल के साथ धक्का-मुक्की करते देख अध्यक्ष ने कई बार विधायकों को चेताया और कहा कि राज्य की जनता आप सबकी करतूत देख रही है। आप लोगों का मकसद किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं, सिर्फ हंगामा करना है।
एसआईआर मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए: तेजस्वी
सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एसआईआर का विषय बिहार के वोटरों से जुड़ा हुआ है। इस पर तत्काल सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट से चुनकर ही सत्ता पक्ष या विपक्ष विधायक यहां पहुंचते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और इसी बिहार में लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर की जो प्रक्रिया बनाई गई है। वह वोटरों के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब वोटरों के नाम ही मतदाता सूची से कट जाएंगे तो इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि अगर सदन में हम इसकी चर्चा नहीं करेंगे तो कहां करेंगे।
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी की मांग को खारिज करते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी तो हमने आपके सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी बात नहीं रखी। नंदकिशोर यादव द्वारा तत्काल इस पर चर्चा कराने की मांग खारिज करने पर विपक्ष के सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।