Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: टिकट को लिए JDU में घमासान, इस नेता के समर्थकों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव से पहले करगहर सीट पर टिकट को लेकर घमासान मचा है। रविवार को निर्वाचन क्षेत्र के लोग नीतीश कुमार के आवास के बाहर उम्मीदवार बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने बद्री भगत को टिकट देने की मांग की और वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा के खिलाफ नारे लगाए जिन पर क्षेत्र में काम न करने का आरोप है।

    Hero Image
    समर्थकों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट के लिए घमासान शुरू हो गया है। रविवार को करगहर विधानसभा सीट के लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम बद्री भगत के लिए टिकट मांगने आए हैं। करगहर से वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा हैं। वह कुछ नहीं कर रहे हैं। वह हमसे मिलने भी नहीं आते। हमें कल दोपहर 1 बजे फिर आने को कहा गया है।"

    वहीं प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ नीतीश कुमार से मिलने आए हैं। हम नीतीश कुमार से बद्री भगत को टिकट देने की मांग करना चाहते हैं, जो हर हाल में हमारे साथ खड़े रहते हैं।

    उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें टिकट नहीं मिलता, हम वोट नहीं देंगे। हम बद्री भगत को अपना नेता चाहते हैं। मौजूदा विधायक कुछ नहीं करते। बद्री भैया हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।

    महिला ने बता कि उन्हें कल दोपहर 1 बजे फिर आने को कहा गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम नीतीश कुमार से आमने-सामने मिलना चाहते हैं। हमसे जो भी कहा जाएगा, हम उसका इंतज़ार करेंगे। हम बहुत दूर से आए हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ