Bihar Election: टिकट को लिए JDU में घमासान, इस नेता के समर्थकों ने CM आवास के बाहर किया प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले करगहर सीट पर टिकट को लेकर घमासान मचा है। रविवार को निर्वाचन क्षेत्र के लोग नीतीश कुमार के आवास के बाहर उम्मीदवार बदलने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने बद्री भगत को टिकट देने की मांग की और वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा के खिलाफ नारे लगाए जिन पर क्षेत्र में काम न करने का आरोप है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट के लिए घमासान शुरू हो गया है। रविवार को करगहर विधानसभा सीट के लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | Patna, Bihar | People from Bihar's Kargahar Vidhan Sabha seat protest outside the residence of CM Nitish Kumar, demanding a change in the candidate from their constituency. pic.twitter.com/n3DHynQbe2
— ANI (@ANI) September 21, 2025
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम बद्री भगत के लिए टिकट मांगने आए हैं। करगहर से वर्तमान विधायक संतोष मिश्रा हैं। वह कुछ नहीं कर रहे हैं। वह हमसे मिलने भी नहीं आते। हमें कल दोपहर 1 बजे फिर आने को कहा गया है।"
#WATCH | Patna, Bihar | A protestor says, "We have come here to request a ticket for Badri Bhagat. The current MLA from Kargahar is Santosh Mishra. He is not doing anything. He doesn't even come to meet us... We have been asked to come again at 1 pm." https://t.co/SIH2PltSg7 pic.twitter.com/gMoxcWuBhC
— ANI (@ANI) September 21, 2025
वहीं प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ नीतीश कुमार से मिलने आए हैं। हम नीतीश कुमार से बद्री भगत को टिकट देने की मांग करना चाहते हैं, जो हर हाल में हमारे साथ खड़े रहते हैं।
#WATCH | Patna, Bihar | A protestor says, "... We have come here with great hopes to meet Nitish Kumar. We want to ask Nitish Kumar to give a ticket to Badri Bhagat, who always stands for us no matter the time... Till the time he is not given a ticket, we will not vote. We want… https://t.co/SIH2PltSg7 pic.twitter.com/uvt1D1qBGm
— ANI (@ANI) September 21, 2025
उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें टिकट नहीं मिलता, हम वोट नहीं देंगे। हम बद्री भगत को अपना नेता चाहते हैं। मौजूदा विधायक कुछ नहीं करते। बद्री भैया हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।
महिला ने बता कि उन्हें कल दोपहर 1 बजे फिर आने को कहा गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम नीतीश कुमार से आमने-सामने मिलना चाहते हैं। हमसे जो भी कहा जाएगा, हम उसका इंतज़ार करेंगे। हम बहुत दूर से आए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।