Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Date: बिहार विधानसभा चुनाव की बजने वाली है रणभेरी, पिछली बार किसे मिलीं कितनी सीटें

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 01:15 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि बिहार में चुनाव 22 नवंबर से पहले होंगे। वर्तमान में एनडीए के पास 131 सीटें हैं जबकि महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं। सुचारू मतदान के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने ईवीएम मतपत्रों में भी कुछ बदलाव किए हैं।

    Hero Image
    बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में किसे मिलीं कितनी सीटें

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने वाली है। चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से जुड़े पूरे कार्यक्रम की घोषणा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले बीते रोज पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि बिहार में चुनाव 22 नवंबर से पहले होंगे।

    ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में परिणाम सामने आने के बाद क्या तस्वीर बनी थी। हालांकि, सरकार बनने के बाद बीते पांच सालों में प्रदेश में उपचुनाव भी हुए हैं और कुछ नेताओं ने अपना दल भी बदल लिया था। आइए एक नजर डालते हैं साल 2025 में बिहार विधानसभा में दलों की क्या स्थिति है।

    बिहार विधानसभा के आंकड़े

    • बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र हैं, इनमें दो अनुसूचित जनजातियों के लिए और 38 अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। 
    • एनडीए के पास वर्तमान में 131 सीटें हैं, जिसमें भाजपा के पास 80 सीट, जेडी(यू) 45 सीट, हम (एस) 4 सीट पर मौजूद हैं। इनके अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने भी एनडीए को अपना समर्थन दिया है।
    • महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं, जिनमें आरजेडी के पास 77 सीट, कांग्रेस 19 सीट, सीपीआई (एमएल) 11 सीट, सीपीआई (एम) 2 और सीपीआई के पास 2 सीट शामिल हैं।

    उपचुनाव और दल-बदल के बाद बदला आंकड़ा

    दल 2020 2025
    राजद 75 77
    भाजपा 74 79
    जदयू 43 45
    कांग्रेस 19 19
    माले 12 11
    हम 04 04
    एआईएमआईएम 05 01
    वीआइपी 04 00
    भाकपा 02 02
    माकपा 02 02
    लोजपा 01 00
    बसपा 01 00
    निर्दलीय 01 02
    रिक्त 00 01

    बिहार चुनाव में होंगे नए बदलाव

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कल बताया कि सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होंगे।

    कुमार ने कहा कहा कि चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होंगे।

    कुमार ने बताया कि बूथ-स्तरीय अधिकारी अब आसान पहचान के लिए पहचान पत्र रखेंगे और मतदाताओं के मोबाइल फोन बूथ के बाहर जमा किए जा सकेंगे।

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि मतदाताओं के पास जाते समय बूथ-स्तरीय अधिकारियों की बेहतर पहचान के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं।

    मोबाइल फोन बूथ के बाहर एक कमरे में जमा किए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरे बिहार में लागू की जाएगी। हर मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी।

    चुनाव आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों की तस्वीरें ईवीएम मतपत्र पर रंगीन छपी होंगी और बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा।

    उम्मीदवारों/नोटा के क्रमांक भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप में छपे होंगे। उन्होंने आगे बताया कि फॉन्ट का आकार 30 होगा और स्पष्टता के लिए बोल्ड में लिखा जाएगा।

    बिहार में विधानसभा चुनावों से शुरू होने वाले आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।

    बिहार में चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।

    समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ