Bihar Assembly Election 2025 Live: पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो, छतों से बरस रहे फूल, BJP के झंडों से पटा रास्ता
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Live News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है, जिसमें 64.69% रिकॉर्ड मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। दूसरे चरण के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता प्रचार में जुट गए हैं।
-1762517955725.webp)
अमित शाह का रोड शो
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Assembly Elections 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में बिहार में बंपर वोटिंग हुई है। बिहार के इतिहास में पहली बार 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। अब पहले चरण की वोटिंग के बाद दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी सहित कई नेता आज बिहार में जनसभाएं करेंगे।
पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्णिया में रोड शो कर रहे हैं। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद हैं। अमित शाह के स्वागत में लोग छतों से फूल बरसा रहे हैं।
बिहार के पूर्णिया में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने वाली लालू-राहुल एंड कंपनी किसी सूरत में सत्ता में नहीं आ सकती। रोड-शो से लाइव..... https://t.co/rFEfzrAe6B
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2025
जंगलराज आते-आते सब कुछ नष्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भभुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोगों की कड़ी मेहनत के बाद एक औद्योगिक शहर बन रहा था, लेकिन फिर से कुशासन और जंगलराज की राजनीति आ गई... जंगलराज आते-आते सब कुछ नष्ट हो गया। जंगलराज ने बिहार में विकास की हर संभावना को खत्म कर दिया था... क्या कभी ऐसी जगह पर्यटन बढ़ सकता है जहां कानून का राज न हो और माओवादी आतंक बढ़ रहा हो? लेकिन नीतीश कुमार ने आपके क्षेत्र को उस विकट स्थिति से बाहर निकाला है..."
Bihar Election: बिहार का GEN Z यहां वोट चोरी नहीं होने देगा- राहुल गांधी
Bihar Assembly Elections 2025 Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सबूत के साथ कहा कि इन्होंने लोकसभा चुनाव में चोरी की, महाराष्ट्र में इन्होंने चोरी की, मध्य प्रदेश में चोरी की, छत्तीसगढ़ में चोरी की और अब इनकी पूरी कोशिश है कि ये बिहार का चुनाव चोरी करके ले जाएं। बिहार में लाखों कांग्रेस और महागठबंधन के वोटरों का नाम काटा गया है। नए वोटर जोड़े गए हैं। हमें आखिरी मिनट तक वोटर लिस्ट नहीं मिलता। हरियाणा का चुनाव चोरी हो गया लेकिन बिहार की जनता बिहार का युवा, बिहार का GEN Z यहां वोट चोरी नहीं होने देगा।
#WATCH भागलपुर, बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैंने सबूत के साथ कहा कि इन्होंने लोकसभा चुनाव में चोरी की, महाराष्ट्र में इन्होंने चोरी की, मध्य प्रदेश में चोरी की, छत्तीसगढ़ में चोरी की और अब इनकी पूरी कोशिश है कि ये बिहार का चुनाव चोरी करके ले जाएं।… pic.twitter.com/k55XRQsXvD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
जंगलराज वाले बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। ये लोग खुलेआम एलान कर रहे हैं कि 'अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही सब चलेगा।' बिहार को कट्टा सरकार नहीं चाहिए, बिहार को कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए।
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...जंगलराज वाले पहले से ही बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं, वो खुलेआम ऐसा कर रहे हैं। ये लोग खुलेआम ऐलान कर रहे हैं कि 'अगर भैया की सरकार आई तो कट्टा, दुनाली, फिरौती, रंगदारी, यही… pic.twitter.com/IslQBHPCDb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
वोटिंग में दिखा जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर: पीएम मोदी
औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा। कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, वोटिंग के दिन गोलियां चलती थीं, खून की नदियां बहाई जाती थीं। जंगलराज के गुर्गे आज भी खूब साजिशें रच रहे हैं, लेकिन मैं चुनाव आयोग को पहले चरण का चुनाव इतने अच्छे ढंग से कराने के लिए बधाई देना चाहता हूं।
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल हमने जंगलराज और सुशासन के बीच का अंतर देखा। कल बिहार के दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े सभी ने बिना किसी रोक-टोक के वोट डाला, जबकि हमने जंगलराज का वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते… pic.twitter.com/JbmwYs8yHE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Bihar Election 2025 Live Updates: पीएम मोदी बोले- ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लाखों भर्तियां हुई हैं, ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई हैं जबकि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते हैं, ये खेल खेला गया, कोर्ट ने भी माना और आज ये जमानत पर बाहर हैं। ये जंगलराज के लोग जमानत पर बाहर हैं, ये RJD-कांग्रेस के लोग बिहार के युवाओं को कभी नौकरी नहीं दे सकते।
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में बिहार में लाखों भर्तियां हुई हैं, ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से की गई हैं जबकि RJD-कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है, ये वो लोग हैं जो नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा… pic.twitter.com/NVnFAzaX9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Bihar Election 2025 Live Updates: हमने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज्यादा पैसा दिया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप याद रखिए जब आपने नीतीश कुमार को यहां मौका दिया, उनके कार्यकाल के शुरुआती 9 साल दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली में बैठे इन लोगों ने दिन-रात एक ही काम किया - बिहार से बदला लेना। और उन्होंने लगातार बिहार के विकास में बाधा डाली और नीतीश कुमार को काम करने से रोका... 2014 में जब बिहार में पहली बार डबल इंजन की सरकार बनी, तो हमने बिहार के विकास के लिए तीन गुना ज़्यादा पैसा दिया।
#WATCH | औरंगाबाद, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आप याद रखिए जब आपने नीतीश कुमार को यहां मौका दिया, उनके कार्यकाल के शुरुआती 9 साल दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी। दिल्ली में बैठे इन लोगों ने दिन-रात एक ही काम किया - बिहार से बदला… pic.twitter.com/9j2uM91uQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Bihar Assembly Elections 2025 Live: राहुल गांधी बोले- एनडीए सरकार जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रील बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है
बिहार में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार युवाओं को जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बांका रैली में दावा किया कि मैंने हरियाणा चुनाव में 'वोट चोरी' के सबूत पेश किए हैं, चुनाव आयोग मेरे आरोपों से इनकार नहीं कर सकता। मुझे पता चला है कि दिल्ली में वोट डालने वाले भाजपा नेताओं ने बिहार चुनाव के पहले चरण में भी मतदान किया। मुझे यकीन है कि बिहार के लोग विधानसभा चुनावों में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के बांका में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि हरियाणा के 2 करोड़ मतदाताओं में से 29 लाख फर्जी हैं।
Bihar Chunav 2025 Live Updates: जमुई में अमित शाह बोले- लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है
जमुई में अमित शाह ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे कमल या तीर के निशान से इधर-उधर न जाएं, वरना बिहार में जंगलराज वापस आ जाएगा। शाह ने कहा कि जमुई को जंगलराज चाहिए क्या? कल ही पहले चरण का मतदान खत्म हुआ और लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है।
वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

चनपटिया में चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर खराब

पश्चिम चंपारण के चनपटिया विधानसभा सीट पर एनडीए समर्थित भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के चुनाव प्रचार में आए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया है। 10:15 बजे चिराग पासवान चनपटिया के एफसीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। 11:10 बजे चुनावी सभा समाप्त हुई, उसके बाद वह लोगों का अभिवादन कर हेलीपैड पर गए तो हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। अभी चुनावी सभा के मैदान में ही हुए बैठकर हेलीकॉप्टर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
पीएम के सभास्थल पर महिलाओं की लगी भीड़

लोग पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ: संजय कुमार झा
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान पर, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, "... लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक का सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया है। वे वर्तमान सरकार को जारी रखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने पिछली सरकारों का पिछला रिकॉर्ड देखा है... विपक्ष झूठ फैला रहा है, कह रहा है कि मतदान दर धीमी है... एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ आ रहा है, क्योंकि लोग पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ हैं..."
Bihar Chunav 2025 Live: NDA एक-दो दिन खुश रहना चाहता है तो रहे- मुकेश सहनी
VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि NDA एक-दो दिन खुश रहना चाहता है तो रहे। वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा है, पुराने पैटर्न पर ही है। फिलहाल, अगर वे (NDA) खुश रहना चाहते हैं तो रहे, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार के युवा महागठबंधन के साथ खड़े हैं। इस बार बिहार में बदलाव हो रहा है।
#WATCH | पटना: VIP प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "NDA एक-दो दिन खुश रहना चाहता है तो रहे... वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ा है, पुराने पैटर्न पर ही है... फिलहाल, अगर वे (NDA) खुश रहना चाहते हैं तो रहे, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बिहार… pic.twitter.com/nbOgGqiz6p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Bihar Assembly Elections 2025 Live: लोगों में खूब उत्साह से किया मतदान, इस बार 2010 से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे- संजय कुमार झा
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार चुनाव पर कहा कि लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है, यह मतदान सरकार की वापसी के लिए किया गया है। पिछले रिकॉर्ड को देखें, बिहार में, 2005 की तुलना में 2010 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, 2010 की तुलना में 2015 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, इसलिए यह प्रवृत्ति हमेशा से रही है कि जब अधिक मतदान होता है, तो सरकार वापस आती है। लोग सुरक्षा, शांति, समृद्धि, सुशासन के लिए वोट करने के लिए निकले। इस बार, 2010 से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
#WATCH | पटना: JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बिहार चुनाव पर कहा, "...लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है, यह मतदान सरकार की वापसी के लिए किया गया है। पिछले रिकॉर्ड को देखें, बिहार में, 2005 की तुलना में 2010 में सरकार की वापसी… pic.twitter.com/El0EsNvIIG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Bihar Chunav 2025 Live Updates: मुश्किल में फंसे भाई वीरेंद्र, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में गुरुवार को मतदान के क्रम में मनेर थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। मनेर थाने में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ पुलिस पदाधिकारी से दुर्व्यवहार व धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Bihar Election 2025 Live Updates: प्रशांत किशोर ने कहा- पूरा भरोसा है 14 नवंबर को लिखा जाएगा इतिहास
जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के पहले चरण के वोटिंग को लेकर कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत आजादी के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा है। मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है। अब, जन सुराज की वजह से लोगों के पास एक विकल्प है। बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि लोग विकल्प पाकर खुश हैं, और छठ के बाद भी यहां रुके प्रवासी मजदूरों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। वे इन चुनावों में 'X' फैक्टर हैं। जन सुराज को पूरा भरोसा है। 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा।
#WATCH | गयाजी, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव पर कहा, "इस बार मतदान प्रतिशत आज़ादी के बाद से अब तक के सबसे ज़्यादा है। मैं महीनों से कह रहा हूं कि बिहार में 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है। अब, जन सुराज की वजह से लोगों के पास एक विकल्प है। बढ़ा हुआ… pic.twitter.com/cuYJ4ORwT2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
