बिहार विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक? इंटरनेट पर दौड़ रही तारीखों की आयोग ने बताई सच्चाई
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर चल रही तिथियों को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भ्रामक और असत्य बताया है। चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी। यह खबर फर्जी है और जनहित में इसे नजरअंदाज करना चाहिए।

जागरण संवाददात, पटना। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर चल रही तिथियों को भ्रामक और असत्य बताया है। उन्होंने कहा है कि यह खबर पूरी तरह गलत है कि बिहार विधानसभा चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी। यह खबर फर्जी है और जनहित में इसे नजरअंदाज करना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि भारत में चुनावों की तारीखें केवल भारत निर्वाचन आयोग ही निर्धारित और घोषित करता है। आयोग की आधिकारिक घोषणा के बिना किसी भी तरह की तारीख या चरणों की जानकारी का प्रचार करना गैरकानूनी है और मतदाताओं को भ्रमित करने वाला है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनौपचारिक या इंटरनेट मीडिया स्रोत से प्राप्त चुनाव कार्यक्रम की जानकारी पर विश्वास न करें। सही और प्रमाणकि जानकारी के लिए केवल भारत निर्वाचन आयोग या राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अधिकारिक वेबसाइट या सत्यापित इंटरनेट मीडिया हैंडल पर जाएं।
शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच करें गणना फार्म का वितरण
गणना फार्म (ईएफ) वितरण एवं सभी दस्तावेजों के साथ इसके संग्रहण में तेजी लाएं, क्योंकि यह प्रक्रिया 26 जुलाई तक पूर्ण कर लेनी है। एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। समाहरणालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान की समीक्षा के दौरान बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने यह निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदाताओं के बीच गणना फार्म का वितरण होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाभर में हर सप्ताह दो दिन, शनिवार एवं रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाई जाएगी।
सभी बीएलओ दोनों दिन अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं से भी इन शिविरों में पहुंचकर गणना फार्म भरने एवं जमा करने की अपील जिलाधिकारी ने की है। शेष सभी दिन एवं समय सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर गणना फार्म वितरण एवं संग्रहण करेंगे। मतदाता voters.eci.gov.in पर एपिक नंबर डालकर भी गणना प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।