Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को मिस्‍ड कॉल करिए और बताइए कैसा हो आपके सपनों का बिहार

    By Sumita JaswalEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2020 04:17 PM (IST)

    Bihar Assembly Election 2020 मिस्‍ड कॉल देकर अाप बिहार के विकास के बारे में सुझाव दे सकते हैं। बीजेपी आपके सुझावों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

    Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को मिस्‍ड कॉल करिए और बताइए कैसा हो आपके सपनों का बिहार

    पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। Bihar Assembly Election 2020:  बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Poll) को लेकर बीजेपी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने से पहले बिहार के लोगों का सुझाव लेगी। जो सुझाव मिलेगा उसके हिसाब से मेनिफेस्टो बनाएगी।  इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्‍ड कॉल कर आप बता सकते हैं कि आपके सपनों का बिहार कैसा हो ?  बिहार में कैसा हो विकास ? यदि आपके सुझााव में दम होगा तो इसे बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बनाए जानेवाले घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतहर सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे

    बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के जनता का जो भी अच्छा सुझाव होगा, उसे घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। बिहार के लोगों के सुझावों के हिसाब से ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना मेनिफेस्टो बनाएगी। 6357171717 मोबाइल नंबर पर मिस कॉल मार सकते हैं । इसके साथ ही आप अपना सुझाव बीजेपी के सुझाव पत्र में भी डाल सकते हैं। यह सुझाव पत्र  पूरे बिहार में घूमेगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि हम उन सभी लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेंगे। 

    राजनीतिक दल भी दे सकते सुझााव

    क्‍या बिहार के लोगों का विकास चिराग पासवान के सुझाव पर किया जाएगा ? पत्रकारों के इस सवाल पर संजय जायसवाल ने कन्नी काटते हुए कहा कि जितने भी दल या लोग अपना सुझाव देंगे, उन सभी लोगों का सुझाव एनडीए के अंदर समाहित किया जाएगा। संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए का जो घोषणा पत्र होगा उसके प्रारूप में सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी।

    6357171717 नंबर पर ऐसे होगा सुझाव दर्ज

    संजय जायसवाल, मंत्री प्रेम कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने रविवार को बीजेपी ऑफिस में टॉल फ्री नंबर 6357171717 आम आदमी के लिए जारी किया है। जब इस नंबर पर आप कॉल करेंगे तो आपका कॉल कट जाएगा। कुछ सेकंड के बाद दूसरे नंबर से कॉल आएगा। कॉल आने पर आत्मनिर्भर बिहार डिस्‍प्‍ले होगा।  इसके साथ ही आपका नंबर  बीजेपी के आइटी सेल में रजिस्टर्ड हो जाएगा। यही नहीं कुछ देर के बाद आपको एक मैसेज आएगा। जुड़ने के लिए धन्यवाद मैसेज के साथ आत्मनिर्भर बिहार 2020 वेबसाइट का लिंक भी साथ आएगा।  लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अभियान से जुड़ने के लिए अपनी मांगी गई जानकारी देनी होगी।