Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बेहतर हुई बिहार की हवा, राजगीर की स्थिति सबसे अच्छी; पढ़ें अपने शहर में प्रदूषण का हाल

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 12:31 PM (IST)

    बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल यहां अधिकांश शहरों में हवा स्वच्छ हो गया है गया मोतिहारी मुजफ्फरी दरभंगा सहरसा में वायु प्रदूषण 100 एक्यूआइ से नीचे है। पटना का एक्यूआइ 130 है जो मध्यम श्रेणी में आता है। तेज पछुआ हवा के कारण वायु प्रदूषण कम हुआ है। प्रदूषण कम होने से लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिल रहा है।

    Hero Image
    बिहार में सुधर रही हवा की स्थिति (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। वर्तमान में बिहार के अधिकांश शहरों की हवा स्वच्छ है। मंगलवार को गया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा सहित कई शहरों में वायु प्रदूषण की मात्रा 100 एक्यूआइ से नीचे रिकार्ड की गई। इसका मुख्य कारण तेज पछुआ हवा का बहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पटना का एक्यूआइ 130 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा. डीके शुक्ला का कहना है कि बिहार में मौसमी प्रदूषण पाया जाता है। यहां पर केवल दिसंबर एवं जनवरी में ही वायु प्रदूषण की समस्या होती है। फरवरी के बाद वातावरण में काफी तेजी से सुधार होता है। मार्च आते-आते बिहार के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी सुधर जाती है। 

    अस्थमा के मरीजों को राहत

    पीएमसीएच के हार्ट रोग विशेषज्ञ डा. अशोक कुमार का कहना है कि राज्य के वातावरण में सुधार होने से सांस के मरीजों को राहत मिली है। खासकर, अस्थमा के मरीजों को वर्तमान वातावरण से काफी राहत मिल रही है। बिहार के वायु प्रदूषण में धूलकण की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है।

    शहर AQI
    राजगीर 34
    सहरसा 65
    बेतिया 74
    गया 77
    भागलपुर 83
    सिवान 83
    गोपालगंज 83
    बेगूसराय 93
    मुजफ्फरपुर 95
    आरा 96
    सासाराम 100
    बक्सर 100
    पटना 130

     

    प्रदूषण से कैसे बचें?

    • वाहनों का कम उपयोग करें: वाहनों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए, जब भी संभव हो, पैदल चलने, साइकिल चलाने या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का प्रयास करें।
    • पेड़ लगाएं: पेड़ वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए, अपने आसपास पेड़ लगाने का प्रयास करें।
    • धूम्रपान न करें: धूम्रपान से न केवल आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह वायु प्रदूषण को भी बढ़ाता है।
    • कूड़ा-कचरा सही तरीके से निपटाएं: कूड़ा-कचरा जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है। इसलिए, कूड़ा-कचरा सही तरीके से निपटाने का प्रयास करें।
    • वायु शोधक का उपयोग करें: वायु शोधक वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए, अपने घर में वायु शोधक का उपयोग करने का प्रयास करें।
    • प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ आवाज उठाएं: यदि आपके आसपास कोई उद्योग प्रदूषण फैला रहा है, तो उसके खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास करें।
    • स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करें: स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों जैसे कि सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का उपयोग करने से प्रदूषण कम हो सकता है।
    • प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाएं: प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाने से लोगों को इसके प्रभावों के बारे में पता चलता है और वे इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रेरित होते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather Today: बिहार में अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

    Jharkhand Weather Today: झारखंड में तूफान का अलर्ट, हर घंटे 50 KM होगी हवा की रफ्तार; आसमान से बरसेगी आफत