Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar 11th Class Admission: 11वीं कक्षा में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, 7 जून को होगा विद्यालय आवंटन

    विद्यार्थियों के लिए 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक थी। आवेदन किए विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटन सात जून को किया जाएगा। सत्र 2024-26 के लिए आवंटन सूची ओएफएसएस (www.ofssbihar.org) वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 12 जून तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा। स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 16 जून को समाप्त हो जाएगी। 16 जून से ही 11वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 31 May 2024 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    11वीं कक्षा में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, 7 जून को होगा विद्यालय आवंटन

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। 11वीं में नामांकन के लिए करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन किए विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटन सात जून को किया जाएगा। सत्र 2024-26 के लिए आवंटन सूची ओएफएसएस (www.ofssbihar.org) वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 12 जून तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा।

    16 जून से शुरू होगी पढ़ाई

    स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 16 जून को समाप्त हो जाएगी। 16 जून से ही 11वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी का कक्षा 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा, जहां से वे 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

    अगर किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है, जहां से उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही आवेदन में दिए गए प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जाएगा।

    अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी खास संकाय की उपलब्धता नहीं है तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस बार 13,79,842 छात्र मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।

    ये भी पढ़ें- मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

    ये भी पढ़ें- Railway Parcel Booking: रेलवे का बड़ा फैसला! माल भाड़े में की वृद्धि, पार्सल बुकिंग का रेट अब इतना हुआ