Bihar: अमीन-क्लर्क संविदा भर्ती परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी है ब्लैक लिस्टेड, जानिए 2018 में क्या हुआ था?
Bihar News बिहार में अमीन और क्लर्क संविदा भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी जिस कंपनी को दी गई है वह कंपनी ब्लैक लिस्टेड है। जानकारी के अनुसार 2018 में कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में सीबीआई ने सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार में अमीन और क्लर्क संविदा भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण इस परीक्षा को रद्द किया गया है। यह परीक्षा निजी सेंटरों पर ऑनलाइन माध्यम से कराई जा रही थी। यह परीक्षा 19 केंद्रों पर कराई जा रही थी।
बिहार में इस ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी जिस कंपनी को दी गई है, वह कंपनी ब्लैक लिस्टेड है। कंपनी का नाम सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है।
परीक्षा कराने वाली कंपनी है ब्लैक लिस्टेड
जानकारी के अनुसार, 2018 में कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में सीबीआई ने सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के 10 कर्मचारियों सहित 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
उस दौरान अधिकारियों ने कर्मचारी संत प्रसाद गुप्ता के आवास सहित 12 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसमें सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के चार कार्यालय चेन्नई, नोएडा, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल थे।
राजस्थान में ब्लैक लिस्टेड है सिफी
2018 में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन पेपर लीक का आरोप कंपनी पर यूटी पुलिस के हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह ने लगाया था। इसकी लिखित शिकायत डीजीपी संजय बेनीवाल को दी गई थी। उस दौरान डीजीपी से ऑनलाइन प्रक्रिया को तुरंत रद्द करवाने की गुहार लगाई गई थी।
शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने बताया था कि सिफी कंपनी राजस्थान में ब्लैक लिस्टेड है। इसको देखते हुए मामले की गहनता से जांच करवाई जाए। उन्होंने आरोप में कहा था कि उक्त कंपनी पेपर लीक मामले में कई बार बदनाम हो चुकी है।
ऐसे में, एक सवाल भी पैदा होता है कि कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने के बावजूद भी कंपनी को ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारियां क्यों दे दी जाती हैं? 2018 में भी कुछ ऐसा ही सवाल शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने अधिकारियों से किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।