साथी भी नहीं बचा पाए बिहार पुलिस के जवान की नाक, छापेमारी के दौरान चाकू से ली गई काट
Bihar Crime News मद्य निषेध के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच कर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपित के स्वजनों ने एक जवान की नाक चाकू से काट दी।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर (वैशाली): बिहार के वैशाली में शुक्रवार को अजब ही मामला सामने आया। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के पहेतियां गांव में मद्य निषेध के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच कर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपित के स्वजनों ने एक जवान की नाक चाकू से काट दी। इस मामले में थाने में जानलेवा हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश कुमार, प्रेम राम, सिपाही अमित कुमार पांडेय, गृहरक्षक प्रमोद झा, राजकिशोर मिश्रा, राम वकील सिंह तथा चौकीदार सिद्धेश्वर दास के साथ सदर थाना में दर्ज मद्य निषेध मामले में आरोपित पहेतियां गांव के राकेश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी करने गई थी। वहां पहुंचने पर उसके अगल-बगल के लोग पुलिस वाहन को देख कर जाग गए।
घरों से निकलकर करने लगे अभर्द्र व्यवहार
उसमें से दो लोगों को पुलिस ने बुलाकर बताया कि राकेश कुमार एक मामले में आरोपित है। उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी करना है। इतने में ही राकेश कुमार के घर से उसके पिता गणेश सहनी, चाचा दुखन सहनी, उसके भाई रमेश सहनी, गणेश सहनी, राजा कुमार, राकेश सहनी, गणेश सहनी की पत्नी, रमेश सहनी की पत्नी, राकेश सहनी की पत्नी तथा आठ-दस अज्ञात व्यक्ति नाजायज मजमा बनाकर अपने-अपने घर से निकलकर पुलिस पार्टी के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच करने लगे।
पुलिस पर टूट पड़े लोग
पुलिस पदाधिकारी ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे। इसी बीच सभी पुलिस पर टूट पड़े। इधर, आरोपित को घर के पीछे से भगा दिया। भागने के दौरान पकड़ने के लिए आगे गए सिपाही अमित कुमार पांडेय को दुखन सहनी ने धारदार चाकू से हमला कर नाक काट दिया। इस घटना को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सदर थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा पुलिस कर्मी के साथ जान मारने की नियत से जानलेवा हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।