Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी पत्‍नी काफी बीमार है, जाने दीजिए, इस विनती का भी अरवल में उपद्रवियों पर नहीं पड़ा असर, तोड़ दी एंबुलेंस

    Anipath Protest in Bihar किंजर-इमामगंज पथ पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पर भी बंद समर्थकों की भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस घटना में महिला मरीज के पति और एंबुलेंस चालक भी जख्‍मी हो गए।

    By Vyas ChandraEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    उपद्रवियों के निशान पर रही बस। इधर अपनी व्‍यथा सुनाते सागर प्रवीण। जागरण

    अरवल, जागरण संवाददाता। Bihar Bandh: अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद की आड़ में शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने अरवल जिले के इमामगंज में जमकर उपद्रव मचाया। कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज लेकर अरवल सदर अस्पताल जा रही एंबुलेंस को रोककर तोड़फोड़ की। लाठी से प्रहार कर शीशा तोड़ दिया। इतने से मन नहीं भरा तो पथराव शुरू कर दिया। इसमें एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। शीशे का टुकड़ा लगने से चालक और मरीज के स्वजन जख्मी हो गए। वे हाथ जोड़कर विनती करते रहे। कहा कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना जरूरी है, हमें जाने दीजिए। मेरी पत्‍नी बीमार है लेकिन उपद्रवियों ने उनकी एक नहीं सुनी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंबुलेंस को भी कर दिया क्षतिग्रस्‍त

    कुर्था निवासी सागर प्रवीण की पत्‍नी सत्या कुमारी को तेज पेट दर्द हो गया था।  इसके बाद इलाज कराने वे कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। उनके साथ भाभी किरण देवी भी थीं। वहां से मरीज को तत्काल सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। सागर ने चिकित्सक ने आग्रह किया कि बिहार बंद में अरवल जाने में परेशानी होगी। यहीं इलाज शुरू कीजिए। पर चिकित्सक ने कहा कि वहीं ले जाइए। तब सागर, अपनी पत्‍नी और भाभी के साथ एंबुलेंस से अरवल के लिए निकले।

    पत्‍नी के साथ पति का भी हुआ उपचार

    किंजर-इमामगंज पथ पर पहले से सड़क जाम कर बैठे बंद समर्थकों ने एंबुलेंस को भी रोक दिया। स्वजन ने बंद समर्थकों से मरीज की हालत पर तरस खाने काे कहा। पर किसी को उनकी हालत पर दया नहीं आई। इसी बीच एक युवक ने आकर एंबुलेंस पर सामने से डंडा चला दिया। शीशा टूटकर बिखर गया। इसके बाद अन्य युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। बाद में बंद समर्थकों की भीड़ से ही आए कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर एंबुलेंस को वहां से रवाना किया। अरवल सदर अस्पताल पहुंचकर महिला मरीज के साथ सागर और चालक ने भी अपना इलाज कराया। इस घटना की इलाके में चहुंओर निंदा हो रही है। सागर प्रवीण ने भावुक होते हुए कहा कि सेना में भर्ती होने का जज्बा इन युवाओं द्वारा रखा जाता है। लेकिन जिस तरह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वह कहीं से भी जायज नहीं है।