विवादित बयान पर किसान भाइयों से बिहार के ADG कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी
अगर मेरे बयान से किसानों को ठेस पहुंची है तो मुझे इसका खेद है। मेरा इरादा किसान विरोधी बात कहने का नहीं था। बिहार की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। मेरे पूर्वज भी किसान थे। मैं खुद भी खेती से जुड़ा हूं और किसानों का सम्मान करता हूं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के ADG कुंदन कृष्णन ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे बयान से किसानों को ठेस पहुंची है, तो मुझे इसका खेद है। मेरा इरादा किसान विरोधी बात कहने का नहीं था। बिहार की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। मेरे पूर्वज भी किसान थे। मैं खुद भी खेती से जुड़ा हूं और किसानों का सम्मान करता हूं।
आपको बता दें को कुंदन कृष्णन ने कहा था कि 'अप्रैल, मई और जून में राज्य में अधिक हत्याएं होती रही हैं। पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है।' क्योंकि 'इस टाइम खेती नहीं होती है। किसान के पास काम नहीं होता है। ऐसे में वारदात हो जाती है। जब बरसात शुरू होती है तो किसान अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में घटनाएं कम हो जाती हैं।' इनके इस तरह के बयान से किसान के साथ-साथ पक्ष और विपक्ष के लोगों ने भी इसका विरोध किया था।
इस तरह के बयान के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भड़क गए उन्होने कहा कि दोष मौसम का नहीं है अपने का सुधार की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर ADG STF कुंदन कृष्णन के बयान को अतार्किक बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल गिरता है। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।