Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने 9017 शिक्षकों का किया म्यूचुअल ट्रांसफर, लिस्ट में समान कोटि के टीचर
शिक्षा विभाग ने गुरुवार को 9017 शिक्षकों का पारस्परिक तबादला किया। पहले तीन चरणों में 23578 शिक्षकों का तबादला हुआ था। अब तक कुल 31115 शिक्षकों का म्यूचुअल ट्रांसफर हो चुका है। शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन किया था जिसके बाद उन्हें अपनी पसंद के विद्यालय में स्थानांतरण का अवसर मिला। यह प्रक्रिया शिक्षकों के लिए काफी सुविधाजनक रही।

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को विभिन्न जिलों के नौ हजार 17 शिक्षकों को पारस्परिक तबादला (म्यूचुअल ट्रांसफर) किया। इसके पहले तीन चरणों मे 11 अगस्त तक 23 हजार 578 शिक्षकों का पारस्परिक तबादला किया गया था।
इसके बाद 10 दिनों में 9 हजार 17 और शिक्षकों इस व्यवस्था के माध्यम से तबादला मिला। यानी चार चरणों में पारस्परिक तबादला वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ कर 31 हजार 115 हो गई है।
समान कोटि के शिक्षक एक दूसरे की जगह स्थानांतरित किए गए हैं। एक दूसरे की जगह तबादला किए गए शिक्षकों में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। स्थानांतरण के लिए इन शिक्षकों ने ई शिक्षा कोष पोर्टल पर एक दूसरे की जगह तबादला के लिए आवेदन किया था।
शिक्षा विभाग ने 26 जून को शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा देने संबंधी पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया था कि एक ही विषय एवं एक कैटेगरी के शिक्षक अधिकतम 10 शिक्षकों का समूह बना कर आपस में परस्पर तबादला ले सकते हैं।
इस व्यवस्था में शिक्षकों को अपना स्थानांतरण कर विद्यालय चयन स्वयं करने का मौका दिया गया। 10 जुलाई से पूरे जुलाई तक तबादला के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल खुले थे। बाद में फिर छह अगस्त से पारस्परिक तबादला के लिए पोर्टल खोले गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।