Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: 6390 शिक्षकों ने ट्रांसफर का आवेदन लिया वापस, शिक्षा विभाग ने दिया था मौका

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:32 PM (IST)

    बिहार के सरकारी स्कूलों के 6390 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए किए गए आवेदन वापस ले लिए हैं। इनमें दरभंगा और पश्चिम चंपारण के 331-331 शिक्षक शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार इनमें से कुछ शिक्षकों को विद्यालय आवंटित हो चुके थे जबकि कुछ को अभी आवंटन होना बाकी था। स्थानांतरण आवेदन वापस लेने से रिक्तियां बढ़ेंगी जिससे अन्य शिक्षकों को मौका मिलेगा।

    Hero Image
    राज्य के 6,390 शिक्षकों ने स्थानातंरण का आवेदन लिया वापस

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के 6,390 शिक्षकों ने अब तक अपने स्थानांतरण का आवेदन वापस ले लिया है। आवेदन वापस लेने वालों में सर्वाधिक शिक्षक दरभंगा एवं पश्चिम चंपारण जिले के हैं। इन दोनों जिलों के 331-331 शिक्षकों ने अपना आवेदन वापस लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, जहां के 324 शिक्षकों ने अपना आवेदन वापस लिया है। तीसरे स्थान पर समस्तीपुर जिला है, जहां के 277 शिक्षकों द्वारा आवेदन वापस लिया गया है। पटना जिले के 257 शिक्षकों ने अब तक अपना आवेदन वापस लिया है।

    शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि राज्य के जिन 6,390 शिक्षकों द्वारा अब तक अपने स्थानातंरण के आवेदन वापस लिया गया है, उनमें 5,083 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें अब तक विद्यालय आवंटित नहीं हुआ है। वहीं 1,307 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें विद्यालय आवंटित हो चुका था।

    स्थानातंरण का आवेदन वापस लेने वाले 6,390 शिक्षकों में अररिया के 166, अरवल के 50, औरंगाबाद के 188, बांका के 182, बेगूसराय के 181, भागलपुर के 218, भोजपुर के 182, बक्सर के 115, दरभंगा के 331, गया के 234, गोपालगंज के 226, जमुई के 129, जहानाबाद के 57, कैमूर के 97, कटिहार के 171, खगड़िया के 57, किशनगंज के 87, लखीसराय के 49 एवं मधेपुरा के 114 शिक्षक शिक्षक हैं।

    इसी प्रकार मधुबनी के 234, मुंगेर के 51, मुजफ्फरपुर के 324, नालंदा के 147, नवादा के 130, पश्चिम चंपारण के 331, पटना के 257, पूर्वी चंपारण के 252, पूर्णिया के 203, रोहतास के 203, सहरसा के 116, समस्तीपुर के 277, सारण के 222, शेखपुरा के 39, शिवहर के 30, सीतामढ़ी के 177, सिवान के 216, सुपौल के 170 एवं वैशाली के 177 शिक्षकों द्वारा अब तक स्थानातंरण के आवेदन वापस लिया गया है।

    एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने किया है स्थानातंरण को आवेदन

    एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा स्थानातंरण के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। उनमें से एक लाख 30 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ, जिन्हें विद्यालय आवंटित किया जा रहा है।

    इस बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने उन शिक्षकों को स्थानातंरण का आवेदन वापस लेने का मौका प्रदान किया, जिन्होंने स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन तो किया, लेकिन अब वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय में ही बने रहना चाहते हैं।

    ऐसे शिक्षक अपना आवेदन वापस ले सकें, इसके लिए पोर्टल खोला गया। उसके बाद शिक्षकों ने आवेदन वापस लेना शुरू किया। माना जा रहा है कि अभी आवेदन वापस लेने वाले शिक्षकों की संख्या और बढ़ेगी। इससे उन जिलों में रिक्तियां बढ़ जायेंगी, जहां संबंधित शिक्षकों का स्थानातंरण हुआ है। इससे रिक्त सीटों पर दूसरे शिक्षकों को स्थानातंरण लेने का मौका मिलेगा।