Bihar Judicial Service Exam: बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 8 अप्रैल से, कोरोना जांच अनिवार्य कराने पर हो रहा विचार
Bihar 31st Judicial Services Mains Exam बिहार 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा आठ अप्रैल से होनी है। इसमें बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के प्रतिभागी भी शामिल होने वाले हैं। इसे देखते हुए बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए काेरोना जांच अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है।

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्क। 31st Bihar Judicial Services Mains Exam: 31वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल से होना है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल होने वाले हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर फैलने की आशंका के बीच इस परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) यानी बीपीएससी (BPSC) काफी सतर्कता बरत रहा है। आयोग इस बात पर भी विचार कर रहा है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए कोरोना जांच (Corona Test) कराना अनिवार्य कर दिया जाए। बिहार के बाहर से आने वाले उम्मीदवारों के लिए ऐसा किया जा सकता है। यह परीक्षा 13 अप्रैल तक हर रोज दो शिफ्टों में ली जाएगी। पहले यह परीक्षा 12 अप्रैल तक ही होनी थी, लेकिन बाद में आयोग ने 11 अप्रैल को होने वाली दोनों शिफ्टों की परीक्षाओं को 13 अप्रैल तक टाल दिया था।
सुबह 10 बजे से पहली शिफ्ट, दोपहर दो बजे से दूसरी शिफ्ट
बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा रोजाना दो शिफ्ट में होगी। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक पहली शिफ्ट, जबकि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दूसरी शिफ्ट की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जाना है। आयोग ने कहा है कि डाक के जरिये उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
प्रवेश पत्र पर स्पष्ट अंकित होनी चाहिए तस्वीर और हस्ताक्षर
आयोग ने कहा है कि प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर स्पष्ट अंकित होना चाहिए। अगर यह स्पष्ट नहीं है तो उम्मीदवार को एक घोषणा पत्र भी भरकर परीक्षा के दौरान अपने साथ लाना होगा। यह घोषणा पत्र http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-03-25-03.pdf पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इस घोषणापत्र पर अपनी तस्वीर लगानी होगी। साथ ही, हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर भी करने होंगे। तस्वीर को राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित भी कराना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को किसी मान्य फोटो पहचान पत्र की गजेटेड अधिकारी से अभिप्रमाणित छायाप्रति भी केंद्र पर उपलब्ध करानी होगी। तभी उन्हें केंद्र के अंदर दाखिल होने की इजाजत दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।