Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: 12 शिक्षकों को मिलेगा 'टीचर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, नीतीश सरकार की नई पहल

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 01:53 PM (IST)

    बिहार शिक्षा विभाग ने प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 12 शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। इनमें से चार म ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 12 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने नवंबर में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने वाले 12 शिक्षकों को 'टीचर ऑफ द मंथ' का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इनमें से चार महिला शिक्षिका शामिल हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से संबंधित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान हर माह विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण कार्य करने हेतु शिक्षकों को दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है उनमें पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के मध्य विद्यालय, अचुआरा की शिक्षिका ममता यादव, पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरैनिया की शिक्षिका प्रज्ञा प्रिया, समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभन के शिक्षक गौतम बिहारी और दलसिंहसराय प्रखंड के कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक रामानुराग झा शामिल हैं।

    वहीं, गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के उच्च विद्यालय, जमुनहा बाजार के शिक्षक सुधांशु कुमार, सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरकेशपुर के शिक्षक बीरबल पंडित, जमुई के बरहर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलयपुर की शिक्षिका अलका कुमारी, किशनगंज के पोठिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बीरपुर देवीस्थान के शिक्षक शादाब कमर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

    लिस्ट में मधेपुरा के बिहारीगंज प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, हथिऔन्धा रैनटोला के शिक्षक विकास कुमार, मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बनवासपुर के शिक्षक पवन कुमार, सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय, मलहा टोल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी और सुप्पी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अख्ता के शिक्षक मो. इंजमामुल हक शामिल हैं।

    26 दिसंबर से निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों के पंजीकरण का निर्देश

    नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन की प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।बच्चों के नामांनि हेतु 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक पंजीकरण होगा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने मंगलवार को सभी जिलों को निर्देश जारी किया है।

    इसके मुताबिक, शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से बच्चों का ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया होगी। निजी विद्यालयों को 18-24 दिसंबर तक अपने-अपने यहां नामांकन क्षमता की पोर्टल पर जानकारी देनी होगी। निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि निजी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन संबंधी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जिला स्तर पर भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

    विभागीय निर्देश में कहा गया है कि 30 दिसंबर से 10 फरवरी तक पंजीकृत बच्चों का सत्यापन होगा। 15 फरवरी को सत्यापित बच्चों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन होगा। 16 से 28 फरवरी तक चयनित बच्चों का विद्यालय में प्रवेश होगा। इसलिए बच्चों के प्रवेश की ऑनलाइन प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। बता दें कि आरटीई कानून में के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत अलाभकारी समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन का प्रविधान है।