जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार, राजद का भी लिया नाम
Bihar Politics जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा है कि यदि किसी को कोई गलतफहमी है तो उसे दूर कर लेना चाहिए। बिहार में एनडीए का मतलब नीतीश कुमार है।
पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Politics: एनडीए में शीर्ष स्तर पर ऑल इज वेल की बात कही जाती है। लेकिन बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। नेताओं की बयानबाजी जारी है। जदयू और भाजपा (JDU and BJP) के नेता एक-दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा है कि कोई गलतफहमी में न रहे। जबसे एनडीए है तब से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही इसके चेहरा हैं। कुशवाहा ने दो टूक कहा कि नीतीश कुमार इज एनडीए एंड एनडीए इज नीतीश कुमार (Nitish Kumar is NDA and NDA is Nitish Kumar)। उन्होंने कहा कि आरजेडी और जदयू की विचारधारा सैद्धांतिक रूप से एक है। व्यवहार में जरूर अंतर है।
गलतफहमी में नहीं रहें कोई नेता
उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि किसी भी व्यक्ति या नेता के मन में अगर गलतफहमी है उसे निकाल देना चाहिए। वास्तविकता यह है कि नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा थे, जबसे इसकी शुरुआत बिहार में हुई। आज भी हैं और आगे जब तक बिहार में एनडीए को रहना है नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के चेहरा रहेंगे। ऐसे नेता खुद गलतफहमी में न रहें क्योंकि ऐसी बात करने से कार्यकर्ताओं में गलतफहमी पैदा होती है। उसे पैदा करने से बचें। सीधी बात है एनडीए इज नीतीश कुमार एंड नीतीश कुमार इज एनडीए इन बिहार। मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने कहा है इशारा भाजपा नेताओं की तरफ ही है।
भाजपा-जदयू नेताओं के बीच जारी है बयानबाजी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू किसी की कृपा पर राजनीति नहीं करती है। हर निर्णय लेने में नीतीश कुमार सक्षम हैं। बिहार में नीतीश के बिना एनडीए की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने महाराष्ट्र जैसी स्थिति बिहार में होने के सवाल पर कहा कि भाजपा और शिवसेना एक जैसी विचारधारा वाली पार्टी है। लेकिन जदयू और भाजपा की विचारधारा अलग है। गठबंधन में जरूर हैं लेकिन विचारधारा एक नहीं है। हां, राजद से जरूर जदयू की विचारधारा मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।