Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: गया में पीएम के साथ दिखे मंच पर आरजेडी के दो विधायक, बिहार में सियासी हलचल तेज

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:38 PM (IST)

    गया में राजद के दो विधायकों ने पीएम मोदी की गया में आयोजित सभा में भाजपा के मंच पर मौजूद थे। लोगों ने ये भी कयास लगाया कि ये दोनों विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते है। ये दोनों विधायक नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं।

    Hero Image
    तेजस्वी का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो विधायक

    डिजिटल डेस्क, पटना। पीएम मोदी की गया में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के मंच पर दिखे राजद के दो विधायक। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि ये दोनों एनडीए का दामन थाम सकते है। पर अभी तक ऑफिसियल सूचना नहीं मिली है। ये दोनों विधायक नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं, जो पीएम मोदी की गया में आयोजित सभा में भाजपा के मंच पर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर आए। यहां पीएम मोदी ने गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

    कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने अपने X हैंडल पर लिखा कि गया में पीएम मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर दिखे दो राजद विधायकों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "चुनाव नजदीक आ रहे हैं और लोकतंत्र में हर किसी को कहीं भी जाने की आजादी है... भाजपा के कई नेता भी हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसा नहीं है कि कोई उसी पार्टी से रिटायर होता है जिससे उसने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।"