Patna News: पटना में फ्यूजकाल मामले में बड़ी कार्रवाई, बिजली कंपनी के तीन अभियंता निलंबित
पाटलिपुत्र आपूर्ति प्रमंडल के सदाकत आश्रम के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को शनिवार को निलंबित कर दिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के कंपनी के ए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। फ्यूजकाल मामले में अनियमित बरतने पर शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी ने तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार ने पाटलिपुत्र आपूर्ति प्रमंडल के सदाकत आश्रम के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को शनिवार को निलंबित कर दिया।
वहीं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के कंपनी के एमडी राहुल कुमार ने छपरा के कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया है। बिजली कंपनी के सीएमडी भी रात्रि में सड़क पर उतरे और फ्यूजकाल सेंटरों का निरीक्षण किया। सीएमडी के साथ दोनों एमडी ने भी अपने-अपने क्षेत्र में फ्यूजकाल सेंटरों का निरीक्षण किया। सभी अभियंता रात्रि में फ्यूजकाल सेंटर की निगरानी कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।