Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी का पहला भव्य रियलिटी शो "प्यार का पंचायत" 2026 में होगा रिलीज़, डिंपल और राहुल करेंगे मेजबानी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:28 PM (IST)

    बिहार में भोजपुरी इंडस्ट्री में जल्द ही प्यार का पंचायत 2026 नामक पहला रियलिटी शो लॉन्च होगा जो टीवी और ओटीटी पर प्रसारित होगा। एमटीवी के स्प्लिट्सविला जैसे अंदाज़ वाले इस शो में 16 प्रतियोगी प्यार और दोस्ती की चुनौतियों का सामना करेंगे। डिंपल सिंह और राहुल दोस्त इसकी मेज़बानी करेंगे।

    Hero Image
    भव्य रियलिटी शो "प्यार का पंचायत" 2026

    डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है, जब भोजपुरी का पहला बड़ा रियलिटी शो "प्यार का पंचायत" 2026 में टीवी और ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च होगा। इस शो में 16 प्रतियोगी प्यार, दोस्ती और रोमांचक चुनौतियों में अपनी क्षमता साबित करेंगे, जिसका अंदाज़ एमटीवी के पॉपुलर शो "स्प्लिट्सविला" जैसा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो की मेज़बानी भोजपुरी स्टार्स डिंपल सिंह और राहुल दोस्त करेंगे, जबकि निर्देशन का जिम्मा बंटी दुबे और सुनील मझी संभालेंगे। प्रोडक्शन की कमान एआर7 एंटरटेनमेंट के पास है और प्रोडक्शन मैनेजर अजय निगम होंगे।

    भोजपुरी सिनेमा अपनी फिल्मों और गानों के जरिए दर्शकों का दिल जीतता रहा है, लेकिन रियलिटी शो के मामले में अब तक यह इंडस्ट्री पिछड़ी रही। अब "प्यार का पंचायत" न केवल रोमांच और प्रतियोगिता का मंच बनेगा, बल्कि यह भोजपुरी भाषा, संस्कृति और पहचान को भी सामने लाएगा। इससे भोजपुरी युवाओं को वही उत्साह और मनोरंजन मिलेगा जो वे हिंदी शो देखकर अनुभव करते हैं।

    एआर7 फिल्म्स ने एक और बड़े शो की घोषणा की है जो बिग बॉस के फ़ॉर्मेट पर आधारित होगा। इसमें 15 कलाकार और 4 निर्देशक होंगे, जबकि एक बड़े भोजपुरी अभिनेत्री बतौर होस्ट नजर आएंगे। इस शो की शूटिंग जुलाई 2026 में उत्तर प्रदेश में शुरू होगी और विजेता को 11 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। निर्माताओं का मानना है कि ये दोनों शो भोजपुरी इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देंगे और दर्शकों को पहली बार अपनी मातृभाषा में रियलिटी टीवी का शानदार अनुभव कराएंगे।