Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने 'पिया मेरा कुछ न किया' गाने पर मचाया गर्दा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 10:17 PM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने फिल्म काजल में धमाकेदार डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म 21 जून को र ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोजपुरी की यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने 'पिया मेरा कुछ न किया' गाने पर मचाया गर्दा

    पटना, जेएनएन। महिला सशक्तिकरण पर आधारित भोजपुरी फिल्‍म ‘काजल’ 21 जून को बिहार और झारखंड में बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले इस फिल्‍म की कुछ अनसीन तस्‍वीरें वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की यू ट्यूब क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे का आयटम सांग पहले ही यू ट्यूब पर धूम मचा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल फिल्म का गाना 'पिया मेरा कुछ न किया' नाम जहां एक ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो वहीं इस गाने में आम्रपाली  के धमाकेदार डांस का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने में वो बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं।

    इस गाने को एस कुमार ने लिखा है इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। 'काजल' फिल्म के निर्देशक ब्रजभूषण है। फिल्म की बात करें तो इसके मुख्य किरदारों में आम्रपाली दुबे और आदित्य मोहन दुबे शामिल हैं। यहां देखें इस फिल्म का सबसे हिट गाना 'पिया मेरा कुछ न किया।'

    वायरल तस्‍वीरों में यू-ट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे के साथ फिल्‍म के लीड एक्‍टर आदित्‍य मोहन, इजलास में फिल्‍म की लीड अदाकारा काजल यादव और भोजपुरी की ब्‍यूटी विथ ब्रेन काजल राघवानी के साथ आदित्‍य मोहन के सेन्शेसनल तस्वीरें और डांस नजर आ रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

    इस बारे में फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि वायरल तस्‍वीर फिल्‍म की भव्‍यता को दर्शाती है। निर्देशक ब्रज भूषण ने ‘काजल’ को रूटीन भोजपुरी फिल्‍मों से अलग बनाया है। इस फिल्‍म का दर्शकों से बेसब्री से इंतजार है।

    फिल्‍म कॉमर्शियल होते हुए भी बेहद साफ-सुथरी है और पारिवारिक है। फिल्‍म के गाने, संवाद और अभिनय दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। वहीं, फिल्‍म के निर्देशक भी कह चुके हैं कि वीमेन इंपावरमेंट पर आधारित फिल्‍म ‘काजल’ को समस्‍त परिवार के साथ जरूर देखें। इसमें अश्‍लीलता जैसी कोई चीज नहीं है।  

    बता दें कि ए आर डिजिटल इंटरटेमेंट प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘काजल’ के निर्माता अदील अहमद और स‍ह निर्माता अब्‍दुल्‍ला अहमद हैं। फिल्‍म ‘काजल’ में काजल यादव, आदित्‍य मोहन,अनूप अरोरा ,अयाज खान, पुष्‍पा शुक्‍ला, शम्‍स आगाज, उदय श्रीवास्‍तव, दिलीप सिन्‍हा  मुख्‍य भूमिका में हैं।

    फिल्‍म की कहानी खुद ब्रज भूषण ने लिखी है। डीओपी त्रिलोकी चौधरी, संगीत एस कुमार, गीतकार एस कुमार, रंजू सिन्हा फणीन्द्र राव व संतोष उत्पाती हैं और इ पी शम्‍स का है। कोरियोग्राफर रामदेवन का है और संकलन गोविंद दुबे ने किया है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप