Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube पर धूम मचा रहा ‘दिलवर’ का ट्रेलर, कल्लू ने कहा-मुझे तो बस हो गया है प्यार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2019 03:16 PM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों के स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म दिलवर का ट्रेलर यू ट्यूब पर वायरल है। कल्लू ने कहा कि एेसी रूहानी फिल्म है कि किसी को भी मोहब्बत ...और पढ़ें

    Hero Image
    YouTube पर धूम मचा रहा ‘दिलवर’ का ट्रेलर, कल्लू ने कहा-मुझे तो बस हो गया है प्यार

     पटना, जेएनएन। भोजपुरी के सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू की बेहद रोमांटिक फिल्‍म ‘दिलवर’ का ट्रेलर इन दिनों यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। कल्‍लू ने फिल्‍म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘दिलवर’ मेरे लिए दिल के काफी करीब है। इस फिल्‍म की कहानी इतनी रूहानी है कि किसी को भी मोहब्‍बत हो जाये। मुझे भी हो गई है। इसलिए मेरा मानना है कि दर्शकों को भी यह फिल्‍म काफी पसंद आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हालांकि अभी फिल्‍म का रिलीज डेट नहीं आया है, लेकिन मैं अपने भोजपुरी के दर्शकों से कहना चाहूंगा कि जब भी फिल्‍म रिलीज हो, आप जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें।

    कल्‍लू ने कहा कि फिल्‍म पूरी तरह साफ-सुथरी और फैमिली फ्रेंडली है। इसलिए आप अपने परिवार के साथ इसे देख सकते हैं। इस फिल्‍म में कल्‍लू लूलिया गर्ल निधि झा के साथ इश्‍क लड़ाते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में भी कल्‍लू और निधि की  केमेस्‍ट्री काफी अच्‍छी लग रही है।

    दर्शकों को उनकी जोड़ी पसंद भी आ रही है। वैसे आपको बता दें कि फिल्म दो प्रेमियों के प्रेम पर आधारित है, जिसमें वे समाज और परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने प्यार को पाते हैं। बहरहाल फिल्म कैसी होगी, यह सिनेमाघरों में देखने के बाद ही पता चलेगा।   

    वहीं, कल्‍लू के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि कल्लू अभी निदेशक अशोक त्रिपाठी अत्रि की फिल्म ‘प्रतिबन्ध’ की शूटिंग भी मुंबई में पूरा कर चुके हैं। इस फिल्‍म में सिजलिंग काजल राघवानी उनकी को – स्‍टार हैं। इसके अलावा कल्‍लू, निर्देशक प्रमोद शास्त्री की एक और नई फिल्म की शूटिंग करने वाले है। लेकिन फिलहाल कल्‍लू को अपनी फिल्‍म ‘दिलबर’ से भी काफी उम्‍मीदें हैं।

    ए 2 जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी  फिल्म ‘दिलवर’ काफी दिलचस्प और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म की निर्मात्री चांदनी श्रीवास्तव हैं। निर्देशक सुनील मांझी हैं। लेखक पिंकू दूबे हैं। संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं। फिल्म के मुख्य  कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, निधि झा के साथ विमल पांडेय, अंजली बनर्जी, मनोज टाइगर, संजय पांडेय, अनूप अरोड़ा, कृष्ण कुमार, महेश आचार्य और नीलम पांडेय आदि हैं।