आखिर क्या हुआ कि पवन सिंह को लाइव आकर मांगनी पड़ी माफी; बोले- 'क्षमा कीजिए...'
भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार पवन सिंह ने लाइव आकर अपने फैंस से माफी मांगी है। आखिर ऐसा क्यों हुआ है इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल आने वाले दिनों में पवन सिंह कई गानें रिलीज होने वाले हैं। वहीं कुछ गानों की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है लेकिन वह अबतक रिलीज नहीं हुईं हैं। इसी को लेकर पवन सिंह लाइव आए।
जागरण डिजिटल डेस्क, पटना। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए लाइव आते हैं। हाल ही में पवन सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आकर माफी मांगते हुए नजर आए। आखिर क्या इसका कारण था, आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल, पवन सिंह अपने एक गाने की रिलीजिंग में हो रही देरी की वजह से लाइव आए थे। उन्होंने लाइव आकर अपने फैंस से कहा कि सभी भाइयों को प्रणाम, एक गाना उषा फिल्म्स से रिलीज होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि गाना वह गा चुके हैं, लेकिन मशीनरी समस्या की वजह से वह गाना रिलीज नहीं हो सका है।
पवन सिंह बोले- अब गाना आने में नहीं लगेगा समय
उन्होंने कहा, 'गाने में हो रही देरी की वजह से मैं क्षमा मांगता हूं, उम्मीद है कि कल या परसो तक आप सब के बीच में गाना आ जाएगा। अब किसी भी गाने में देर नहीं होगी, एक साथ कई गानें रिलीज होंगे।'
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पवन सिंह ने गाने के जरिए पीएम मोदी को किया बर्थडे विश, यूट्यूब पर पहुंचे लाखों में व्यूज
इस गाने को लेकर हुए लाइव
बता दें कि पवन सिंह का गाना 'धनिया ए जान' 14 सितंबर को रिलीज हुआ है। इसी गाने में हो रही देरी को लेकर पवन सिंह 11 सितंबर को लाइव हुए थे। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। महज छह दिनों में इस गाने पर लाखों में व्यूज जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सौम्या पांडे के साथ थिरकते नजर आएंगे पवन सिंह, नए गाने का पोस्टर रिलीज; फैंस बोले- 'जियो शेर, अब आएगा मजा'
इस गाने में पवन सिंह के साथ ऐक्ट्रेस चांदनी सिंह नजर आ रही हैं। इस गाने का लीरिक्स विजय चौहान ने दिया है। वहीं, डायरेक्टर रवि पंडित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।