नोटबंदी का होली इफेक्ट, अब मोदी से 'पुरनकी बीवी' बंद करने की मांग
होली को लेकर बाजार में भोजपुरी होली गीतों की भरमार है। ऐसा ही एक भोजपुरी एलबम यू-ट्यूब पर वायरल हो गया है, जिसमें पीएम मोदी से होली में पुरानी बीवी बदलने की मांग की गई है।
पटना [जेएनएन]। रंगों के त्योहार होली में अब अधिक दिन नहीं हैं। इसे देखते हुए बाजार में होली गातों के नए एलबम लगातार आ रहे हैं। बिहार में होली के भोजपुरी गीतों की विशेष मांग को देखते हुए पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत कई भोजपुरी सिंगर गाने लाने में जुटें हैं। इनमें निरहुआ का एलबम 'होली में पुरनकी बीबी बंद कर द मोदी जी' की धूम मची हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक हजार व पांच सौ के पुराने नोट बंद कर दिए। इसके बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई। काला धन पर लगाम लगाने के इस कदम की सराहना की गई तो कुछ लोग इसके विपक्ष में भी खड़े दिखे। इस निर्णय के बाद नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चीजें बंद करने की मांग की जाने लगीं। कुछ लोगों ने मजाक में पुरानी शादियों को रद करने की भी मांग रखी।
यह भी पढ़ें: तीन फरार गुरुजी बताएंगे बीएसएससी पेपर लीक मामले का अर्थशास्त्र
होली आते ही भोजपुरी सिंगर नोटबंदी के बाद के इस इफेक्ट को भुनाने की कोशिश में लग गए हैं। इसी कड़ी में एक एलबम का गाना 'पुरनकी बीवी बंद कर द मोदी जी' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यू-ट्यूब पर इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे ने आवाज दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी को गर्म सलाखों से दागा, प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्ची
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।