Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpuri Entertainment: अघोरी साधु बन गया है भोजपुरी का ये चर्चित अभिनेता, देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे आप

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:34 PM (IST)

    Bhojpuri Cinema भोजपुरी सिनेमा का यह जाना-माना अभिनेता बन गया है अघोरी तस्‍वीरें देखकर आप भी हो सकते हैं हैरान प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी पहली बार अघोरी को किसी भोजपुरी फिल्‍म की केंद्रीय भूमिका में देखेंगे दर्शक

    Hero Image
    Bhojpuri Film: भोजपुरी अभिनेता यश कुमार बने अघोरी साधु। साभार - स्‍वयं

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bhojpuri Cinema: अघोरी साधुओं की अनोखी जीवनशैली हर किसी को अचंभ‍ित करती है। भोजपुरी भाषी इलाके में अघोरी साधुओं को लेकर कई तरह की सही-गलत धारणाएं हैं। इनको लेकर कई तरह की सच्‍ची-झूठी कहानियां प्रचलित हैं। अगर आप भी अघोरियों के बारे में सच जानने की चाहत रखते हैं, तो यह मौका भी जल्‍दी ही आने वाला है। जल्‍दी ही आपको भोजपुरी सिनेमा के जरिए लोगों को अघोरियों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भोजपुरी यश कुमार की एक तस्‍वीर आजकल खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अघोरी साधु के वेश में नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर को देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि क्‍या वाकई यश कुमार साधु बन गए हैं? आपको बता दें कि यश कुमार साधु बने तो हैं, लेकिन असलियत में नहीं, बल्‍क‍ि अभ‍िनेता के तौर पर ही अपनी अगली फिल्‍म में। 

    इस फिल्‍म के कुछ हिस्‍सों की शूटिंग लखनऊ में हुई है। वायरल तस्‍वीर लखनऊ के सेट की ही है। यह भोजपुरी की वैसी पहली फिल्‍म होगी, जिसमें अघोरी साधु केंद्रीय भूमिका में है। फिल्‍म का नाम भी अघोरी ही रखा गया है। यश को इस नए रूप में देखकर भोजपुरी सिनेमा के दर्शक रोमां‍च‍ित हो सकते हैं।

    यश का कहना है कि अपनी भूमिका के साथ न्‍याय करने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे। इस दौरान उन्‍होंने अघोरियों की जीवन शैली को देखा और समझा है। उन्‍होंने कहा कि अघोरियों का जीवन आम लोगों से पूरी तरह अलग है। इस फिल्‍म को देखना एक रोचक अनुभव होगा। यश का कहना है कि इस फिल्‍म को करना खुद उनके लिए भी रोचक रहा। इस दौरान कई नई चीजें जानने और सीखने को मिली हैं। इस फिल्‍म में यश के साथ प्रमुख भूमिका में यामिनी सिंह नजर आएंगी।