Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना-ना करते आखिर अक्षरा सिंह ने रचा ही ली शादी, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 06 Dec 2019 11:40 PM (IST)

    भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शादी को लेकर ना-ना करती रहती हैं। लेकिन अचानक उनकी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

    ना-ना करते आखिर अक्षरा सिंह ने रचा ही ली शादी, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

    पटना, जेएनएन। भोजपुरी की हरफनमौला अभिनेत्री अक्षरा सिंह ना – ना करते आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गई। अक्षरा ने सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू के साथ सात फेरे ले लिये हैं, जिसके बाद उनकी शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्‍वीर में अक्षरा सिंह दुल्‍हन के गेट अप में नजर आ रही हैं, तो उनके साथ में दूल्‍हा बने कल्‍लू भी खूब भा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि अक्षरा को शादी से चिढ़ थी और वे अपनी कई इंटरव्यू में शादी की बात को टालती रहीं थी, लेकिन वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षरा ने कल्‍लू के साथ शादी रचा ली है। इसके बाद से सोशल मीडिया में दोनों को खूब बधाईयां भी मिलने लगी।

    मगर जब हमने इस बारे में उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला से कंफर्म किया, तो उन्‍होंने बताया कि अक्षरा – कल्‍लू की शादी की वायरल फोटो में सच्‍चाई बस इतनी है कि दोनों ने निर्देशक चंदन उपाध्‍याय की आने वाली फिल्‍म के सेट पर शादी की है, जो देखने में रियल लग रहा है।

    चंदन उपाध्‍याय इन दिनों अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्‍लू को लेकर एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्‍म बना रहे हैं, जिसका नाम है – ‘शुभ घड़ी आयो’। यह तस्वीर इसी फिल्‍म के सेट की है। इस फिल्‍म को लेकर दोनों बेहद एक्‍साइटेड हैं, क्‍योंकि दोनों के एक दूसरे के साथ सोलो वाली यह पहली फिल्‍म है।

    उन्‍होंने बताया कि अक्षरा और कल्‍लू आज के समय में भोजपुरी स्‍क्रीन पर सबसे अधिक दिखने वाले कलाकार हैं। वहीं स्‍टेज शोज में भी अक्षरा और कल्‍लू की खूब डिमांड है। शायद यह भी एक वजह रही है कि निर्देशक चंदन उपाध्‍याय दोनों को साथ लेकर आये हैं, जिस पर ट्रेड पंडितों की राय काफी सकारात्‍मक है।