Move to Jagran APP

Bhojpur Panchayat Chunav 2021: अगिआंव प्रखंड से एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों ने जीते चुनाव

काफी संख्‍या में निवर्तमान जनप्रतिनिधि पूर्व हो गए। लेकिन इन्‍हीं में एक ऐसा परिवार है जिसके एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन सदस्‍य इस बार के चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड में एक ही परिवार के तीन सदस्‍य पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 11:50 AM (IST)Updated: Thu, 18 Nov 2021 11:50 AM (IST)
Bhojpur Panchayat Chunav 2021: अगिआंव प्रखंड से एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों ने जीते चुनाव
पंचायत चुनाव में निर्वाचित मुकेश यादव, फूलवंती देवी व भुपेंद्र यादव। जागरण

आरा, जागरण संवाददाता। Bihar Panchayat Chunav 2021: इस बार के चुनाव में काफी संख्‍या में निवर्तमान जनप्रतिनिधि पूर्व हो गए। लेकिन इन्‍हीं में एक ऐसा परिवार है जिसके एक-दो नहीं बल्कि पूरे तीन सदस्‍य इस बार के चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। भोजपुर जिले के अगिआंव प्रखंड में एक ही परिवार के तीन सदस्‍य पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। अगिआंव प्रमंड प्रमुख मुकेश यादव पंचायत समिति सदस्‍य के बाद पर बारुण पंचायत समिति निर्वाचन संख्या चार से विजयी हुए। उनकी पत्‍नी फुलवंती देवी जिला परिषद पश्चिमी से चौथी बार जीती हैं। साथ ही उनके सगे भाई भुपेन्द्र यादव नारायण ने पंचायत के मुखिया पद पर दूसरी बार जीत दर्ज की। यह सीट अगिआंव की हाट सीटें थी। क्योंकि, काफी रसूखदार लोग टक्कर देने उतरे थे। बावजूद तीनाें ने जीत दर्ज की, जो काफी चर्चा में है।

loksabha election banner

चौंकानेवाला रहा चुनाव परिणाम 

अगिआंव व संदेश प्रखंड में सातवें चरण के दौरान संपन्न हुए पंचायत चुनाव का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा। अगिआंव प्रखंड में 15 निवर्तमान मुखिया में से नौ और संदेश प्रखंड में 11 निवर्तमान मुखिया में से आठ का राज चला गया। जनता ने नए चेहरों पर जताया भरोसा। इस बार के चुनाव में नौ पंचायतों में मुखिया पद पर नए चेहरे जीतकर सामने आए हैं। अगिआंव में 15 पंचायतों में से दो तिहाई से अधिक पंचायतों में पहले से काबिज मुखिया का गढ़ ध्वस्त हो गया। इनकी कुर्सी पर नए सुरमाओं ने अपना कब्जा जमाया है। प्रखंड के अगिआंव पंचायत से पिछली बार प्रेमा देवी मुखिया बनी थीं। लेकिन, इस बार उनकी पुत्रवधु ज्योति देवी मैदान में थीं। जिन्हें हार का सामना करना पडा। रतनाढ़ पंचायत से एक बार फिर विनोद चौधरी बाजी मारने में सफल रहे। सेवथा पंचायत से इसबार नए चेहरे के रूप में गजेन्द्र सिंह ने जीत दर्ज की। बरूण पंचायत में मुखिया की कुर्सी एकबार फिर आशा देवी के कब्जे में रही। नारायणपुर पंचायत से भूपेन्द्र सिंह यादव लगातार दूसरी बार मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए । पावार पंचायत में निवर्तमान सरपंच विजय कुमार रजक मुखिया चुने गए। नव निर्वाचित मुखिया नोनउर पंचायत से जगदीश चौरसिया मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए।

पवना पंचायत से मंटू सिंह लगातार दूसरी बार बने मुखिया

चर्चा में रहे पवना पंचायत से शैलेन्द्र सिंह उर्फ मंटू सिंह ने लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गए ।  किरकिरी पंचायत से निवर्तमान मुखिया हमीरा खातून दूसरी बार निर्वाचित घोषित हुई । डिलिया पंचायत से भी निवर्तमान मुखिया निर्मला देवी ने चुनाव जीतकर अपना ताज बचाया। खोपीरा पंचायत से बिंदा देवी ने 1408 मत लाकर जीत हासिल की। बिंदा देवी ने लैलुन देवी को हराया। वहीं चासी पंचायत से नरेंद्र कुमार ने 1992 मत लाकर निवर्तमान मुखिया नंदजी राय को शिकस्त दी। कारबासी पंचायत से माया देवी विजयी हुई।

अगिआंव जिला परिषद पश्चिमी से फुलवंती देवी ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। वहीं अगिआंव पूर्वी से मंजू गुप्ता इसबार नए चेहरे के रूप में जीतकर अपनी जगह बनाने में सफल रही। यहां पिछली बार जिला परिषद सदस्य चुनी गई निवर्तमान सदस्य चुनाव हार गई हैं। प्रखंड में सबसे अधिक वोट से से नारायणपुर से भुपेन्द्र सिंह सबसे अधिक मत से जीते। भुपेन्द्र सिंह को 2990 मत मिले। जबकि, प्रतिद्वंद्वी बेबी सिंह को 1494 मत से संतोष करना पड़ा। करीब 1496 मत से जीत दर्ज की। इसी तरह चासी पंचायत से नागेन्द्र सिंह सबसे कम मतों से जीते। नागेन्द्र सिंह को 1754 व नंदजी राय काे 1736 मत मिल सके। 18 मतों से जीत दर्ज हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.