Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्‍या, खेत के विवाद में चरपोखरी के कसमरियां गांव में फायरिंग

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 08:23 AM (IST)

    Bhojpur News भोजपुर में भूमि विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या चरपोखरी थाने के कसमरियां गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका अस्‍पताल ले जाने के दौरान गई दो लोगों की जान एक और युवक है घायल

    Hero Image
    Bhojpur News: भोजपुर में डबल मर्डर के बाद अस्‍पताल में भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा। Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के ठकुरी पंचायत अंतर्गत कसमरियां गांव में सोमवार की रात भूमि विवाद में पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसी घटनाक्रम में एक किशोर घायल हो गया। मृतकों में कसमरियां निवासी 55 वर्षीय बैजनाथ प्रसाद और 30 वर्षीय पुत्र अजित कुमार शामिल हैं। पिता के सिर और बेटे के पैर में गोली लगी थी। मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया। घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसे लेकर तनाव गहरा गया है। फायरिंग में घायल 14 वर्षीय प्रिंस कुमार  का इलाज कराया जा रहा है। मृतक अजीत का चचेरा भाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में पंचायती भी हुई थी पर नहीं बनी थी बात 

    बताया जाता है कि कसमरियां निवासी विनोद सिंह और बैजनाथ प्रसाद के बीच खेती करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। दोनों पक्ष के आपसी समझौते को लेकर पंचायती भी की गई थी, लेकिन मामला नहींं सुलझ सकता था। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बंदूकें तन गईं। फायरिंग में गोली लगने से बैजनाथ प्रसाद तथा उनके पुत्र अजीत कुमार और भतीजा प्रिंस कुमार जख्मी हो गए। आनन-फानन में तीनों जख्मी को इलाज के लिए सीएससी चरपोखरी लाया जा रहा था, जहां रास्ते में जख्मी बैजनाथ प्रसाद ने दम तोड़ दिया।

    घायल बेटे ने पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ा

    जख्मी अजित कुमार को पटना रेफर कर दिया, लेकिन उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। अजीत के दायां पैर के घुटने के पास लगी थी, जबकि प्रिंस को गोली छूकर निकल गई थी। उसे मामूली चोटें आई हैं। स्वजनों का आरोप है कि इस घटना में गांव के अलावे कुछ बाहरी लोगों ने घटना को अंजाम  दिया है। इस घटना में ठकुरी पंचायत के मुखिया पति मिथुन सिंह का भी नाम सामने आ रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी राहुल सिंह व थानाध्यक्ष निकुंज भूषण ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया।