Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में वोटिंग के दूसरे दिन भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, पथराव में आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त

    By DEEPAK KUMAR SINGHEdited By: Radha Krishna
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 12:02 PM (IST)

    Bihar Mahasamar भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई, जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके कारण उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और घटना की जांच जारी है।

    Hero Image

    पुलिस की गाड़ी पर पथराव

    जागरण संवाददाता,आरा (भोजपुर)। Bihar Election 2025: भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में मतदान के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।


    जानकारी के अनुसार, ग्रामीण गांव में आए गुलजारपुर निवासी दो हथियारबंद संदिग्धों को पकड़कर उनकी पिटाई कर रहे थे।

    इसी दौरान जब पुलिस संदिग्धों को भीड़ से छुड़ाने पहुंची तो ग्रामीण पुलिस से उलझ गए। नोंकझोंक के बीच दोनों संदिग्ध मौके से फरार हो गए।

    इस पर नाराज ग्रामीणों ने संदिग्धों को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में एक दारोगा और चौकीदार घायल हो गए।

    भीड़ ने दो-तीन निजी वाहनों के साथ-साथ आधा दर्जन पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए।


    घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के.के. सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। झड़प के दौरान भागे संदिग्धों के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है।


    बताया जा रहा है कि मतदान के दिन भी गुरुवार को गांव में चुनावी रंजिश को लेकर झड़प हुई थी। जिसके बाद से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें