Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BH Series: गाड़ी मालिक ध्यान दें! टैक्स जमा नहीं करने वाले BH सीरीज पर अब हर दिन लगेगा जुर्माना, आ गया नया आदेश

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:55 PM (IST)

    पटना में BH सीरीज के वाहन मालिकों के लिए अलर्ट! 1 अप्रैल से टैक्स जमा नहीं करने पर प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना लगेगा। अभी भी 70% छूट का लाभ उठाने के लिए दो दिन का समय है। रविवार और सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय खुला रहेगा। 2300 बीएच नंबर वाले वाहनों में से कई ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। परिवहन निभाग एक अप्रैल से टैक्स जमा नहीं करने वाले बीएच सीरीज नंबर वाले वाहन मालिकों पर प्रतिदिन 100 रुपये जुर्माना लगाएगा और वसूली करेगा।

    यह जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने देते हुए बताया कि अभी भी दो दिनों का समय है। आन लाइन भी जमा कर सकते हैं।

    इसी कारण रविवार और सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय को खुला रखा गया है। जिले में 2300 बीएच नंबर का निबंधन कराए हैं।

    अभी भी बड़ी संख्या में बीएच सीरीज वाले टैक्स जमा नहीं किए हैं। पहले दो वर्ष का टैक्स जमा करने की व्यवस्था थी, अब एक साथ 14 वर्ष के लिए टैक्स जमा करना है।

    दो दिन का समय, अन्यथा प्रतिशत लगेगा जुर्माना

    • परिवहन विभाग 31 मार्च तक डिफाल्टरों को 70 प्रतिशत का छूट दे रहा है। अब इसका लाभ लेने के लिए दो दिनों का समय बचा हुआ है। जिला परिहन कार्यालय बंदी के बाद भी रविवार और सोमवार को खुला रहेगा।
    • टैक्स डिफाल्टर 31 मार्च तक राशि जमा कर 70 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। एक अप्रैल से 100 प्रतिशत राशि जमा करना पड़ जाएगा।
    • जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाएं। इस तरह की योजना पुन: नहीं मिल पाएगी।

    परिवहन विभाग ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

    बता दें कि जहां एक तरफ बीएच सीरीज नंबर वालों को अंतिम चेतावनी दी रही है। वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग सख्ती से सड़कों पर चेकिंग अभियान भी चला रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशरक (सारण) के प्रखंड कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सुलेमान आलम के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

    चेकिंग के दौरान 65 वाहनों को पकड़ा गया तथा वाहन के चालकों से जुर्माना की राशि वसूल कर मौके से ही छोड़ दिया गया।

    वहीं, एक वाहन मालिक के पास जरुरी कागज नहीं दिखाए जाने पर विभाग द्वारा जांच के लिए रोका गया और जिसे बाद में जांच के उपरांत छोड़ दिया। मौके पर अधिकारियों के अलावा मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के साथ दर्जनों पुलिस जवान मौजूद रहे।

    अवैध बालू खनन कर परिवहन करने में ट्रैक्टर जब्त

    • इसके अलावा, एक अन्य मामले की बात करें तो बारुण (औरंगाबाद) में अवैध बालू खनन कर परिवहन करने मामले में बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव के पास कार्रवाई की गई है।
    • पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुए दो तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी किया है। थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जानपुर गांव के पास खनन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा।
    • छापेमारी टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। बालू से संबंधित कोई वैध कागजात किसी के द्वारा नहीं प्रस्तुत किया गया।
    • साथ ही नदी से अवैध तरीके से बालू खनन कर परिवहन करने के मामले में ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के विरुद्ध बारुण थाने में खान निरीक्षक राजू कुमार के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी की गई है। 

    यह भी पढ़ें-

    BH Series Number Plate: अब धनबाद में भी मिलेगा BH Series का गाड़ी नंबर, पुराने झंझटों से मिलेगा छुटकारा

    BH Number Plate Rules: बीएच नंबर प्लेट के नियमों में हुआ बदलाव, अब एकमुश्त देना होगा 14 वर्ष का टैक्स