Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेतिया के लोगों की बल्ले-बल्ले, इस जगह होगा बाईपास का निर्माण; जाम से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:15 AM (IST)

    बिहार सरकार ने बेतिया शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 19.32 करोड़ रुपये की लागत से 2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण को मंजूरी दी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार यातायात सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बाईपास निर्माण से शहर को जाम से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। यह परियोजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता’ के अंतर्गत वित्त पोषित है।

    Hero Image
    बेतिया में 19.32 करोड़ की लागत से बनेगा बायपास

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार प्रदेश की जनता को एक के बाद एक बड़े तोहफे दे रही है। इसी क्रम में सरकार ने बेतिया शहर में लगने वाले जाम को गंभीरता से लेते हुए 19.32 करोड़ की लागत से बाईपास निर्माण को मंजूरी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास का होगा निर्माण

    बेतिया-गोविंदगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बताया कि सरकार लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बेहतर सड़क सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इसी क्रम में सरकार यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब बेतिया में, बस स्टैंड से बेतिया-गोविन्दगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।

    योजना को मिली प्रशासनिक मंजूरी

    इसके लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। बकौल सम्राट चौधरी, इस योजना के तहत 1.69 किमी मुख्य सड़क तथा 0.67 किमी लंबी पुलिस लाइन लिंक पथ का निर्माण कराया जाएगा।

    19 करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे खर्च

    परियोजना पर कुल 19.32 करोड़ (उन्नीस करोड़ बत्तीस लाख तैतीस हजार) रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना का वित्त पोषण राज्य योजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता’ के अंतर्गत किया जाएगा।

    जाम से मिलेगी राहत

    बेतिया शहर के लोग लंबे समय से जाम की समस्या से परेशान हैं। बेतिया-गोविंदगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किलोमीटर लंबे बाईपास के निर्माण से बेतिया शहर को लंबे जाम से निजात मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।