Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव ने खेला नया दांव, 8 प्रोफेसरों को RJD में मिली बड़ी जिम्मेदारी

    Bihar Politics News Hindi बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर तैयारी तेज हो गई है। राजद प्रमुख लालू यादव भी बिहार चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं। चुनाव से पहले उन्होंने नया दांव खेला है। उन्होंने 8 प्रोफेसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल ने आठ प्रोफेसरों को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।

    By Digital Desk Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव। फाइल फ़ोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर अभी से प्रदेश के सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है।

    इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव भी बिहार चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं। चुनाव से पहले उन्होंने अब एक नया दांव खेला है। उन्होंने अपनी पार्टी में 8 प्रोफेसरों को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने आठ प्रोफेसरों को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। जिन आठ प्रोफेसरों को प्रवक्ता बनाया गया है, उनमें डॉ. श्याम कुमार, डॉ. राज कुमार रंजन, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. अनुज कुमार तरुण, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. उत्पल बल्लभ, डॉ. बादशाह आलम और डॉ. रवि शंकर का नाम शामिल है।

    फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी

    राजद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी दी है। इस पोस्ट में पार्टी प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर 8 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को नियुक्त किए जाने का जिक्र है।

    पोस्ट में लैटर हेड की कॉपी भी दी गई है। इस पर पार्टी के प्रिंसिपल जनरल सेक्रेटरी और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के हस्ताक्षर हैं। इस साथ एक अन्य कॉपी में नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के बारे में जानकारी भी दी गई है।

    राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में कौन क्या?

    • डॉ. श्याम कुमार: दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। पीएचडी कर चुके हैं।
    • डॉ. राज कुमार रंजन : दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। पीएचडी कर चुके हैं।
    • डॉ. दिनेश पाल: पीएचडी की है। बिहार के छपरा में जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के जगलाल चौधरी कॉलेज के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
    • डॉ. अनुज कुमार तरुण: बिहार के बोधगया में मगध यूनिवर्सिटी के पीजी कैंपस के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पीएचडी कर चुके हैं।
    • डॉ. राकेश रंजन : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पकड़ीदयाल (मधुबन) पूर्वी चंपारण के राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पीएचडी भी कर चुके हैं।
    • डॉ. उत्पल बल्लभ: पटना यूनिवर्सिटी के जियोग्राफी डिपार्टमेंट में संबद्ध हैं। जियोग्राफी में एमफिल कर चुके हैं।
    • डॉ. रवि शंकर: दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीआर आंबेडकर कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
    • डॉ. बादशाह आलम: दिल्ली में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

    5 पीएचडी वाले और एक मुस्लिम

    बता दें कि राजद के इन 8 नए राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से 5 पीएचडी धारक हैं। इनमें से 4 दिल्ली में अपने संबंधित विश्वविद्यालय और कॉलेज में सेवाएं दे रहे हैं।

    वहीं, इनमें से 4 बिहार में कार्यरत हैं। खास बात यह भी है कि इनमें से एक राष्ट्रीय प्रवक्ता मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: क्या बिहार चुनाव में किंगमेकर बनेंगे मुकेश सहनी? अपनी ओर खींचने में जुटे दोनों गठबंधन