BCECE Exam 2022: बिहार में आइटीआइ नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जून को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Bihar ITI Admission 2022 बिहार में आइटीआइ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जून को प्रवेश पत्र में गलती को दो से आठ जून तक करा सकेंगे सुधार गुरुवार को जारी होगा प्रवेश पत्र 25 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन

जागरण संवाददाता, पटना। BCECE Exam 2022: बिहार के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आइटीआइ-कैट 2022 की अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी दो जून से प्रवेश पत्र पर्षद की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। दो से आठ जून तक प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि को सुधार करा सकते हैं। पर्षद की ओर से इससे पहले एक बार परीक्षा रद करते हुए 29 मई तक आनलाइन आवेदन तिथि का विस्तार किया गया था।
29 मई तक लिए गए हैं आवेदन
29 मई को आनलाइन आवेदन तिथि खत्म होने के बाद अब परीक्षा की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राज्य के 15 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 149 सरकारी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं। इसमें पुरुष व महिला आइटीआइ भी शामिल हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बीसीईसीईबी की अधिकारिक वेबसाइट www.bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर पूरी प्रक्रिया कर डाउनलोड करेंगे। ज्यादातर छात्र चाहते हैं कि उनका नामांकन सरकारी क्षेेत्र के आइटीआइ में ही हो। सरकारी क्षेेत्र के आइटीआइ में संसाधनों की स्थिति बेहतर है।
एक लाख 26 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
राज्य के 25 हजार से अधिक आइटीआइ सीटों के लिए लगभग एक लाख 26 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। अब इनकी प्रवेश परीक्षा के बाद मेधा सूची के अनुसार नामांकन होगा। राज्य के सरकारी कालेजों में 25 हजार 464 हजार सीटें निर्धारित हैं। इसमें अलग-अलग ट्रेडों में नामांकन होना है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 10,219, अनुसूचित जाति के लिए 4058, एसटी के लिए 294 सीटें निर्धारित है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग इबीसी के लिए 4583, पिछड़ा वर्ग के लिए 3047 सीटें, आरसीजी के लिए 795 एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 2571 सीटें निर्धारित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।