BCECE 2024 : नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि और मेडिकल में नामांकन के लिए आज से आवेदन, ये है प्रोसेस
BCECE Exam 2024 बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि का एलान कर दिया गया है। 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पेमेंट भी करना होगा। इसके तहत राज्य के विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्नातक स्तरीय व अन्य समान कोर्स में नामांकन कर सकते हैं। परीक्षा 13 व 14 जुलाई को आयोजित होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। बीसीईसीई-2024 के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी संस्थानों में स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलाजी, बैचलर आफ ऑपरेशन टेक्नोलाजी, बैचलर आफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलाजी, बैचलर आफ आप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान कोर्स में नामांकन के लिए शुक्रवार से आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने विस्तृत जानकारी साझा की है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2024 के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित है।
पेमेंट के लिए इतने चुकाने होंगे पैसे
चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 21 मई है, किसी प्रकार की त्रुटि रहने पर 23 से 25 मई रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गए है। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। प्रवेश पत्र 28 जून को जारी होंगे, जबकि परीक्षा 13 व 14 जुलाई को आयोजित होगी।
आवेदन के लिए इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी
इसके माध्यम से बिहार के इंजीनियरिंग काॅलेजों में बची हुई सीटों पर भी नामांकन इसी के स्कोर पर होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का इंटर में 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। आरक्षित श्रेणी को पांच प्रतिशत की छूट है। भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।