Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने बैंककर्मी को 7 घंटे बनाया बंधक, पिस्तौल के बट से पीटा; खाते से हजारों रूपये किए ट्रांसफर

    Updated: Sun, 25 May 2025 09:48 PM (IST)

    बाढ़ के पंडारक थाना क्षेत्र में एक बैंक कर्मी को फोर लेन सड़क के पास कुछ लोगों ने बंधक बनाकर पीटा और 25 हजार नगद समेत मोबाइल एटीएम से हजारों रुपये लूट लिए। पीड़ित रंजन कुमार सिन्हा ने मामला दर्ज कराया है। पीड़ित को बख्तियारपुर बुलाकर पंडारक में बंधक बनाया गया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के फोर लेन सड़क के पास सुनसान जगह पर कुछ लोगों ने एक बैंक कर्मी को सात घंटे तक बंधक बनाये रखा।

    इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल के कुन्दे से भी उसकी पिटाई कर दी। वहीं, बदमाशों ने 25 हजार नगद समेत मोबाइल और एटीएम से हजारों रुपये भी निकाल लिए।

    पीड़ित किसी तरह से बदमाशों के चुंगल से निकल कर पंडारक स्टेशन पहुंचा और फिर यहां से पटना चला गया । इस बाबत पीड़ित वैशाली जिले के रंजन कुमार सिन्हा द्वारा केस दर्ज कराया गया है।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित उज्जीवन बैंक में फिलहाल कार्यरत है। उसके साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने सेंट्रल बैंक बख्तियारपुर मे दूसरे व्यक्ति से मोबाइल के द्वारा संपर्क करवाया। इसके बाद पीड़ित को बख्तियारपुर बुलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पसेंजर ट्रेन से बख्तियारपुर पहुंच बदमाश से बात की तब उसे पंडारक बुलाया गया। इसके बाद पीड़ित पंडारक स्टेशन पर उतरा, जहां बदमाश ने अपने एक साथी को स्टेशन भेज बाइक से लाने को कहा।

    बाइक पर पीड़ित बैठ गया तब उसे फोर लेन सड़क की तरफ ले जाया गया। इस दौरान पीड़ित ने जब बाइक सवार से पूछा की इधर कहां ले जा रहे हो तब उसने कहा की पास में ही ले जा रहा है।

    कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद उसे बंधक बना लिया। वहीं, पीड़ित का मोबाइल, एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस तथा क्रेडिट कार्ड छीन लिया। पर्स मे रखे 25 हजार नगद ले लिया। वहीं, एटीएम का पासवर्ड देने का जब उसने विरोध किया, तब बदमाशों ने उसके साथ पिस्तौल के कुन्दे से मारपीट की।

    हालांकि, अपने आप को बचाने के लिए पीड़ित ने पासवर्ड दे दिया तब उसके एटीएम से 40 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से 25 हजार और क्रेडिट कार्ड से भी पैसे निकाल लिए।

    इस दौरान जब सभी बदमाश आपस में पैसे के बंटवारे को लेकर भिड़े, तब मौका पाकर पीड़ित बदमाशों के चुंगल से भाग कर पंडारक स्टेशन पहुंचा। जहां से ट्रेन पकड़ कर पटना चला गया । पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है।

    comedy show banner