Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदर काजमी लेकर आ रहे 'चुहिया', आमिर खान की 'पीपली लाइव' के नत्था का भी मिलेगा साथ

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2021 06:18 PM (IST)

    अवार्ड विनिंग फ़िल्म मेकर्स हैदर काजमी एक फ़िल्म बना रहे हैं जिसका नाम चुहिया है। 120 मिनट के इस फ़िल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं जो चुहिया के किरदार में नज़र आएंगी। शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जायेगी।

    Hero Image
    हैदर काजमी की फिल्म चुहिया का पोस्टर। -

    जागरण टीम, पटना। भारत में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाले सब्जेक्ट्स के साथ अवार्ड विनिंग फिल्म मेकर्स हैदर काजमी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम 'चुहिया' है। 120 मिनट के इस फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जायेगी। इसकी जानकारी खुद हैदर काजमी ने दी। फिल्म में मुख्य भूमिका अनुपमा प्रकाश निभा रही हैं, जो 'चुहिया' के किरदार में नजर आएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की केंद्रीय भूमिका में हैं अनुपमा प्रकाश

    फिल्म को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि फिल्म 'चुहिया' का निर्माण हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुति में किया जा रहा है। फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो 'चुहिया' के किरदार में नज़र आएंगी। मैं खुद भी फिल्म के एक किरदार में हूं। जबकि बॉलीवुड कलाकार आमिर खान की पीपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी भी इस फिल्म में हैं। उनके अलावा अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। हमारी फिल्म बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है। हम एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं। ये भी इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जायेगी। उसके बाद इसको हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।

    हैदर काजमी की जिहाद को मिली थी काफी सराहना

    हैदर काजमी ने बताया कि फिल्म 'चुहिया' के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। फिल्‍म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं। आपको बता दें कि हैदर काजमी की पिछली फिल्म 'जिहाद' थी, जिसे कांस समेत दर्जन भर फिल्म से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्‍होंने बैंडिट शकुंतला को भी डायरेक्‍ट किया है। -

    comedy show banner
    comedy show banner