सावधान! पटना में त्योहारों पर एक्टिव हो जाते हैं ये गैंग, कंकड़बाग में CNG लीक होने के बहाने छीन ली चेन
पटना के कंकड़बाग में ऑटो गैंग ने एक यात्री से तीन लाख की चेन लूट ली। सीएनजी लीक होने का बहाना बनाकर यात्री को उतारा और चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। त्योहारों के नजदीक आते ही शहर में ऑटो गैंग और ठग सक्रिय हो गए हैं जो रेलवे स्टेशन और बैंकों के आसपास यात्रियों को निशाना बनाते हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएन सिंह मोड़ के पास ऑटो गैंग ने सीएनजी लीक होने के बहाने यात्री को नीचे उतार दिया और उनके गले से चेन छीन ली।
चेन की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई। पीड़ित की शिकायत पर कंकड़बाग थाने की पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
पीड़ित मनोज कुमार न्यू बाइपास के खेमनीचक में रहते है। वह निजी कंपनी में काम करते है। किसी काम से वह कोलकाता गए हुए थे। काम खत्म होने के बाद वह ट्रेन से वापस राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सुबह का समय था।
वह स्टेशन से बाहर आए और बाइपास स्थित घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी एक युवक आया। बाइपास तक छोड़ने के लिए उन्हें ऑटो की पिछली सीट पर बैठा दिया। ऑटो में दो लोग पहले से सवार थे।
चालक ऑटो लेकर कुछ दूर आगे बढ़ा और रास्ते में एक और शख्स को बैठाते हुए बाइपास की तरफ न जाते हुए पटना जंक्शन ओर मुड़ गया।
जब मनोज ने गलत दिशा में ले जाने का कारण पूछा तो चालक ने सीएनजी लीक होने की बात बोलते हुए उन्हें आरएन सिंह मोड़ के पास उतार दिया। इसी बीच ऑटो गैंग ने उनकी चेन छीन ली। ऑटो सहित सभी फरार हो गए।
त्योहारों पर सक्रिय होता है उचक्कों और ठगों का गैंग
त्योहार करीब आते ही राजधानी में ऑटो गैंग, कार लिफ्टर, कोढ़ा गैंग, तिवारी गैंग के साथ ही बर्तन चमकाने के नाम पर जेवर उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो जाता है। ऑटो गैंग रेलवे स्टेशन के आसपास सक्रिय रहता है।
ऑटो में यात्री बनकर सवार बदमाश बाहर से आने वाले यात्री को बैठाते है। जेब काटने और सामान चुराने के बाद वह ऑटो पंचर, सीएनसी लीक या आगे चेकिंग के नाम पर यात्री को बीच रास्ते में उताकर कर भाग जाते हैं।
इसी तरह कार लिफ्टर गैंग घटना को अंजाम देता है। जो यात्री को गंतत्य तक छोड़ने के नाम पर रास्ते में उनसे लूटपाट करता है। जबकि कोढ़ा व तिवारी गैंग बैंक के ज्यादातर बैंक के आसपास सक्रिय हो जाते हैं।
बाइक से घूमकर यह गिरोह हाथ से कैश से भरा झोला से लेकर गले से चेन उड़ा देता है। इसी बीच बर्तन चमकाने के नाम पर गहने उड़ाने वाला गिरोह सक्रिय हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।