Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: औरंगजेब पर बिहार NDA में ही घमासान, जेडीयू नेता ने कर दिया समर्थन; BJP का आया जवाब

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 02:03 PM (IST)

    महाराष्ट्र के बाद अब औरंगजेब का मामला बिहार तक पहुंच गया है जहां एनडीए में अलग-अलग सुर दिखाई दे रहे हैं। जेडीयू नेता खालिद अनवर ने औरंगज़ेब के समर्थन में बयान देकर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जेडीयू नेता खालिद अनवर ने बिना पार्टी का नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा और औरंगजेब के शासन को अच्छा बताया।

    Hero Image
    जेडीयू खालिद अनवर ने औरंगजेब के समर्थन में दिया बयान ( ANI)

    एएनआई, पटना। महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी द्वारा औरंगज़ेब पर टिप्पणी किए जाने के बाद घमासान मच गया है। अब यह मामला बिहार भी पहुंच गया है। बिहार में एनडीए में ही इस मामले पर अलग-अलग सुर दिखाई दे रहे हैं। जेडीयू नेता खालिद अनवर के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेडीयू नेता खालिद अनवर ने औरंगजेब को बताया अच्छा शासक

    खालिद अनवर ने औरंगजेब के समर्थन में बयान देकर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि ऐतिहासिक शख्सियतों पर चर्चा अकादमिक ही रहनी चाहिए और उसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

    उन्होंने आगे कहा कि इतिहासकारों ने औरंगज़ेब को एक अच्छा शासक बताया है और वह उतना क्रूर नहीं था जितना उसे अक्सर दर्शाया जाता है। औरंगजेब के बारे में लोगों की अलग-अलग राय है। इतिहासकारों ने कहा है कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था और वह उतना क्रूर नहीं था जितना उसे दर्शाया जाता है।

    एक लॉबी औरंगजेब को क्रूर बता रही

    एक लॉबी है जो उसे क्रूर के रूप में चित्रित करने की कोशिश कर रही है। यह एक अकादमिक चर्चा है, और इस पर संसद के पटल या किसी राजनीतिक रैली में चर्चा नहीं की जा सकती। खालिद अनवर ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि औरंगजेब के खिलाफ इस तरह की गलत सूचना से एक राजनीतिक पार्टी क्या हासिल करना चाहती है।

    बीजेपी ने किया जेडीयू नेता पर पलटवार

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जेडीयू नेता को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी नेता को इस तरह के बयान देने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। इस तरह के बयान से अच्छा संदेश नहीं जाता है।

    औरंगजेब ने जिस तरह से भारत में शासन किया और जिस तरह से उसने एक धर्म का पक्ष लिया और उसके प्रशासन के तरीके क्रूर थे।

    हमने हमेशा आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और कई लोगों ने औरंगजेब के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है और अब उसके जैसे शासक की प्रशंसा करने से बचना चाहिए।

    अबू आजमी को विधानसभा से कर दिया गया था निलंबित

    महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मुगल बादशाह औरंगजेब पर टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को बुधवार को चल रहे बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया। आजमी की टिप्पणी के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा में आज एक प्रस्ताव लाया गया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: क्या कांग्रेस बिहार में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव? इस दिग्गज नेता के बयान ने मचाई सियासी हलचल

    Bihar Politics: लालू के खिलाफ सुन नहीं पाए तेजस्वी, सम्राट से छिड़ी जुबानी जंग; बोले- मेरे पिता के कारण ही...