Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के 534 अंचलों की रैंकिंग जारी, जानिए किसने किया टॉप और कौन रहा फिसड्डी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:44 PM (IST)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जून महीने की अंचल रैंकिंग जारी की है जिसमें औरंगाबाद जिले का हसपुरा पहले स्थान पर है। सीतामढ़ी का बैरगनिया दूसरे स्थान पर रहा। मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि लगातार समीक्षा से कार्यप्रणाली में सुधार हो रहा है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जनता को लाभ मिलेगा जिससे उनके काम समय पर पूरे होंगे।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जून की अंचलों की रैंकिंग में औरंगाबाद जिले का हसपुरा पहले नम्बर पर आ गया।

    सीतामढ़ी के बैरगनिया को दूसरा और बेगूसराय के खोदाबंदपुर को तीसरा स्थान मिला। मई में बांका जिले का फुल्लीडुमर अंचल पहले स्थान पर था। खोदाबंदपुर को पिछली बार भी तीसरा स्थान मिला था।

    विभाग द्वारा राज्य के सभी 534 अंचल कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा कर उनकी जून महीने की रैंकिंग जारी की गई है। जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल छठे से चौथे स्थान पर तो मुजफ्फरपुर का पारू चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर का चक्की नौवें से सातवें, पूर्वी चंपारण का केसरिया 12 वें आठवें, नालंदा का राजगीर अंचल 52 वें नौवें और जहानाबाद का रतनी फरीदपुर अंचल 11 वें से 10 वें स्थान पर आ गया है।

    अंचल कार्यालयों की रैंकिंग परिमार्जन प्लस, म्यूटेशन, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग की स्थिति इत्यादि के आधार पर की जाती है। कई अन्य अंचलों के कामकाज में भी सुधार हुआ है।

    पूर्णिया का बायसी अंचल 180 से 11 वें, बेगूसराय का मंसूरचक 47 से 13 वें, समस्तीपुर का खानपुर 324 स्थान से 18 वें, वैशाली का पातेपुर 22 से 19 वें, समस्तीपुर का वारिसनगर 50 से 21 वें, गया का बांके बाजार 51 से 22 वें और नालंदा का सरमेरा 140 से 24 वें स्थान पर आ गया है।

    इन अंचलों को सूची में अंतिम स्थान मिला है

    राघोपुर(वैशाली), रानीगंज (अररिया),सासाराम (रोहतास),बरौली (गोपालगंज), बोधगया (गया), सोनबरसा(सहरसा), कोढ़ा (कटिहार), बड़हरा एवं शाहपुर (भोजपुर) और. जगदीशपुर (भागलपुर)।

    जनता का भला होगा: सरावगी

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही है। लगातार समीक्षा के कारण कार्यप्रणाली में सुधार दिख रहा है।

    अंचल कार्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से जनता का भला होगा और समय से उनके कार्य पूरे होंगे।