Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में शराबी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, पथराव और फायरिंग; 50 लोगों पर FIR दर्ज

    पटना के पंडारक में शराबी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस पर पथराव भी किया। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस को भी अपने डिफेंस में एक राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है। कहा कि लाठीचार्ज से तीन चार महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए।

    By braj kishore singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:37 AM (IST)
    Hero Image
    पटना में शराबी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, बाढ़ (पटना)। पंडारक प्रखंड के बाढ़ शहरी सरमेरा पथ पर कोंदी गांव में मंगलवार को पुलिस गिरफ्त से शराब पीने के एक आरोपित को छुड़ाने के लिए लोगों ने मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने इस दौरान रोड़ेबाजी व हवाई फायरिंग भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की भीड़ व आक्रोश को देखते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस को एक राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मामले में अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद के बयान पर पंडारक थाने में प्राथमिकी कराई है। जिसमें 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है। वहीं, शराब मामले में गिरफ्तार युवक को जुर्माने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई।

    पुलिस ने बताया कि देर शाम लगभग आठ बजे कोंदी पेट्रोल पंप के समीप शराब पीने की पुष्टि होने के बाद कोंदी वार्ड संख्या एक निवासी विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जब उसे थाने लाया जा रहा था तो उसके स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस टीम को जबरन रोक लिया और वाहन से आरोपित को उतारने का प्रयास करने लगे। जब टीम ने विरोध किया तो पथराव शुरू कर दिया गया। बाद में फायरिंग भी की जाने लगी।

    स्वयं को घिरता देख सैप जवान त्रिभुवन नाथ तिवारी ने आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग कर टीम को सुरक्षित निकाला और टीम थाने पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस टकराव से आधे घंटे तक बाढ़ शहरी सरमेरा पथ के आसपास अफरातफरी मची रही।

    ग्रामीणों का आरोप-पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा

    ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया युवक किसान है। वह खेत में खाना पहुंचा कर लौट रहा था, तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक ने स्वजन को सूचित किया। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण व स्वजन वहां जुट गए और छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

    जवानों पर लाठीचार्ज करने का आरोप, महिला समेत कई चोटिल

    ग्रामीणों की मानें तो पुलिस से वाद विवाद बढ़ा तो सात से आठ गाड़ियों में सवार पुलिस टीम गांव पहुंची और लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिससे भगदड़ मच गई। लोग अंधेरे में इधर-उधर भागने लगे। लाठीचार्ज से तीन, चार महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। जिनका उपचार आसपास के निजी क्लीनिक में कराया गया।

    इस संबंध में मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज का आरोप बेबुनियाद है। ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी के साथ फायरिंग भी की है। इस कारण आत्मरक्षार्थ जवान को एक राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

    ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में कद्दू चोरी के विरोध पर किसान की हत्या, आंख फोड़ी; ईंट और चाकू से किया प्रहार

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी को किडनैप कर हत्या, नदी में फेंका शव; दरभंगा में मिला