Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में एटीएम का शटर गिरा अपराधी खोल रहा था मशीन, पुलिस ने बाहर से जड़ दिया ताला

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:22 PM (IST)

    पटना में एक शातिर ने अकेले एटीएम मशीन खोलने की योजना बनाई। रात में वह एटीएम पहुंचा और शटर गिराकर पेचकस से मशीन खोलने लगा। इसी बीच किसी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची और शटर को बाहर से गिरा दिया। आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Hero Image
    पटना में एटीएम खोलते युवक गिरफ्तार किया गया है। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में एटीएम की सुरक्षा भी अब सवालों के घेरे मेंं आ गई है। कुछ दिन पहले एटीएम मशीन खोलने के मामले के बाद एक बार फिर पटना में ऐसी ही वारदात सामने आई है। हालांकि पुलिस की सक्रियता से पैसा बच गया। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजा बाजार पिलर नंबर 49 की वारदात

    दरअसल, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार पिलर नंबर 49 के पास यूको बैंक के एटीएम बूथ में संदिग्ध के घुसने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी होते ही शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जवानों ने देखा कि एक युवक शटर गिराकर एटीएम के अंदर कुछ कर रहा था। 

    पुलिस ने बाहर से जड़ दिया ताला

    इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गई। संदिग्ध ने शटर को गिरा दिया था। पुलिस ने उस पर बाहर से ताला जड़ दिया। गश्ती दल ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी। थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

    एक प्लास और दो पेचकस बरामद

    गिरफ्तार युवक की पहचान दानापुर निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई। उसके पास से एक प्लास और दो पेचकस बरामद किया गया। एटीएम के ऊपर के हिस्से का नट खोल चुका था। वह अकेले ही घटना को अंजाम देने पहुंचा था। घटना मंगलवार शाम की है।

    किसी ने कर दिया था 112 पर फोन

    आरोपित एटीएम बूथ के बाहर पहुंचा। पहले इधर उधर देखा, फिर अंदर दाखिल हो ही शटर गिरा दिया। किसी ने उसकी इस गतिविधि को देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। एटीएम में चोरी के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

    शटर के नीचे दिख रही थी लाइट

    पुलिस जब मौके पर पहुंची तब शटर गिरा हुआ था। शटर के नीचे करीब एक इंच की जगह बची थी, जिससे एटीएम के अंदर जब रही लाइट दिख रही थी। यह देख पुलिस ने उसे शटर को पूरी तरह नीचे गिरा दिया और बाहर से ताला लगा दिया।

    अंदर फंस गया युवक, रंगे हाथ किया गिरफ्तार

    पुलिस कर्मी के शटर गिराते ही आरोपित बूथ के अंदर ही फंस गया। थोड़ी देर में थाने की पुलिस भी पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि वारदात में उसके किसी साथी का पता नहीं चल सका है। 

    comedy show banner
    comedy show banner