Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में हो गया अजब ही खेला, ATM कार्ड फंसने पर कॉल किया तो खाते से कट गए 1.04 लाख

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:58 AM (IST)

    पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में संदलपुर एटीएम पर संजीदा खातून का कार्ड फंस गया। मदद के लिए लिखे नंबर पर कॉल करने पर उनके खाते से 1.04 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई। उन्होंने पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एटीएम में कार्ड फंसा, मदद को काल किया तो खाता से निकल गया एक लाख

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर एटीएम में कार्ड फंसने के बाद संजीदा खातून ने मदद के लिए वहां लिखे नंबर पर काल किया तो खाता से एक लाख चार हजार पांच सौ की अवैध निकासी हो गयी। पीड़िता ने बहादुरपुर थाना पुलिस और साइबर सेल में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि संदलपुर स्थित एटीएम से दस हजार रुपये निकासी के लिए गई थी। इसी दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। वहा पर लिखे एक नंबर में बताया गया था कि नंबर गार्ड का है। महिला ने जब उस नंबर पर काल किया तो बताया गया कि इतंजार कीजिए कार्ड निकल जाएगा।

    लगातार संपर्क करने पर उसने काल नहीं उठाया। बाद में बोला कि बैंक खुलने पर ही कार्ड निकलेगा। तबीयत खराब होने के कारण वह घर चला आया है। बाद में पता चला कि खाता से एक लाख चार हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी हो गयी है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। मामले में साइबर सेल भी जांच कर रही है।