बिहार में हो गया अजब ही खेला, ATM कार्ड फंसने पर कॉल किया तो खाते से कट गए 1.04 लाख
पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में संदलपुर एटीएम पर संजीदा खातून का कार्ड फंस गया। मदद के लिए लिखे नंबर पर कॉल करने पर उनके खाते से 1.04 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई। उन्होंने पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर एटीएम में कार्ड फंसने के बाद संजीदा खातून ने मदद के लिए वहां लिखे नंबर पर काल किया तो खाता से एक लाख चार हजार पांच सौ की अवैध निकासी हो गयी। पीड़िता ने बहादुरपुर थाना पुलिस और साइबर सेल में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
महिला ने बताया कि संदलपुर स्थित एटीएम से दस हजार रुपये निकासी के लिए गई थी। इसी दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। वहा पर लिखे एक नंबर में बताया गया था कि नंबर गार्ड का है। महिला ने जब उस नंबर पर काल किया तो बताया गया कि इतंजार कीजिए कार्ड निकल जाएगा।
लगातार संपर्क करने पर उसने काल नहीं उठाया। बाद में बोला कि बैंक खुलने पर ही कार्ड निकलेगा। तबीयत खराब होने के कारण वह घर चला आया है। बाद में पता चला कि खाता से एक लाख चार हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी हो गयी है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। मामले में साइबर सेल भी जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।