अपराधी है तो क्या गोली मार देंगे? एनकाउंटर पर भड़के नीतीश, तेजस्वी ने बताया स्क्रिप्टेड है अतीक-अशरफ की हत्या
अतीक अहमक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या के बाद देशभर में राजनीति तेज है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार को इस मामले पर घेरा और काननू व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए।

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जेल जाएगा, तो क्या उसकी हत्या कर देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ कहा गया कि अपराधी प्रेसवाले बनकर आए थे। कौन आकर वहां खड़ा हो गया। पुलिस को देखना चाहिए था। पुलिस को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था। यूपी सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए। न्यायालय न्याय प्रदान करने के लिए है, अपराधियों को मारना कभी समाधान नहीं है।
अपराधियों की हत्या करना गलत- नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि जेल से किसी को जांच के लिए ले जाने के दौरान हत्या कर देना दुखद है। हमारे यहां कोई जेल से कोर्ट या कहीं जाता है, तो पुलिस सुरक्षा में रहती है। वहां की सरकार को इस तरह की घटना पर सोचना चाहिए। अपराधियों को मार देंगे क्या। ये कोई तरीका है। कोर्ट अपराधियों की सजा पर फैसला करती है। लोगों को फांसी की सजा भी होती है, लेकिन इस तरह मार देना गलत है।
#WATCH | Police should have taken care of their security. UP government should think about the law and order in the state. The Court is there to provide justice, killing the criminals is never a solution: Bihar CM Nitish Kumar on the killing of Atiq Ahmed & Ashraf in Prayagraj pic.twitter.com/ssHncBxRYM
— ANI (@ANI) April 17, 2023
तेजस्वी भी यूपी सरकार पर खूब भड़के
वहीं, तेजस्वी यादव ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या पर कहा कि हत्यारा... हत्यारा होता है। इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस प्रकार से अगर कोई कस्टडी में हत्या करता है तो सवाल पूछना लाजमी है। इससे लग रहा था कि स्क्रिप्टेड है। अपराधियों का खात्मा होना चाहिए। उसके लिए तरीका है। ये कोई तरीका नहीं है।
ललन सिंह बोले- यूपी में जंगलराज
अतीक अहमद की हत्या पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई की हत्या दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश जंगलराज की चपेट में है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने भाजपा का असली चेहरा भी उजागर कर दिया है। जनता 2024 के आम चुनावों में भाजपा को करारा जवाब देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।