पटना के तारामंडल में बनेगा एस्ट्रो पार्क, खेल-खेल में बच्चे कर सकेंगे ब्रह्मांड की सैर
पटना के तारामंडल में एस्ट्रो पार्क बनाया जाएगा। इससे बच्चे विज्ञान की बारीकियों से अवगत होंगे। पार्क में बच्चे न सिर्फ अंतरिक्ष और विज्ञान से जुड़ी जा ...और पढ़ें

पटना स्थित तारामंडल की गैलरी। जागरण।
जासं, पटना। तारामंडल में बच्चों के लिए विज्ञान की दुनिया को और रोमांचक बनाने को लेकर एस्ट्रो पार्क बनाया जाएगा। इसमें खेल-खेल के दौरान बच्चे विज्ञान की बारीकियों से अवगत होंगे। पार्क में इंटरएक्टिव और साइंटिफिक माडल लगाए जाएंगे। पार्क में बच्चे न सिर्फ अंतरिक्ष और विज्ञान से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि इसके जरिए अपना ज्ञान बढ़ाएंगे।
एस्ट्रो पार्क बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञान को सरल तरीके से समझने का अवसर देगा। बच्चों को जो बातें पुस्तकों में पढ़ने में थोड़ी मुश्किल होती है उसे यहां खेल-खेल में आसानी से समझ पाएंगे। एस्ट्रो पार्क में ब्रह्मांड से जुड़ी गतिविधियों को रोचक तरीके से पेश किया जाएगा। तारामंडल शो देखने को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच पाते हैं। इसमें कई लोगों को भीड़ के कारण टिकट नहीं मिल पाता है।
ऐसे में बच्चे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। तारामंडल के नोडल अधिकारी शिव शंकर सहाय ने बताया कि एस्ट्रो पार्क को विकसित करने को लेकर कोलकाता से उपकरण मंगाए जाएंगे। यहां पर 11 प्रकार के इंटरेटेक्टिव साइंस माडल को प्रदर्शित किया जाएगा। इसे जल्द से जल्द पार्क में तैयार किया जाएगा।
विज्ञान की बारीकियों से अवगत होंगे ग्रामीण बच्चे
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना की तरह ही तारामंडल की ओर से विज्ञान बस के जरिए बच्चों को विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। राज्य के दूरदराज इलाकों के बच्चों तक विज्ञान की रोशनी पहुंचनी के लिए साइंस बस की शुरुआत होगी। बस गांव-गांव जाकर बच्चों को विज्ञानी के बारे में जानकारी देगी। बस में दो प्रशिक्षित साइंस गाइड होंगे। जो प्रदेश के स्थानीय विद्यालयों में तीन दिनों तक रुक कर बच्चों को वैज्ञानिक प्रयोगों और सोच से परिचित कराएंगे। गांव-कस्बों में रहने वाले बच्चों को बस के जरिए वैज्ञानिक अनुभव प्राप्त होगा।
मोबाइल बस में विज्ञान को समझने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। बस भ्रमण जुलाई से आरंभ होगा। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना से बस को तारामंडल मंगाई जाएगी। बस को लेकर तारामंडल और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के बीच एमओयू साइन होगा। इसका सारा खर्च तारामंडल वहन करेगा। बस में विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी बच्चों को आकर्षित करेगी। बस की खासियत यह होगी की बच्चों को बिना विज्ञान केंद्र आए विज्ञान के बारे में जानकारी मिलेगी। विचुअल माडल, मिनी एक्जीबिट और इंटरएक्टिव डिस्पले के जरिए बच्चों को विज्ञान का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। इस पहल से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी।
आनलाइन टिकट की सुविधा
तारामंडल में प्रदर्शित फिल्मों को आनंद उठाने के लिए लोगों के लिए आनलाइन टिकट की सुविधा दी गई है। दर्शक dstbihar.softelsolutions.in पर आनलाइन टिकट बुक कर सकते है। दर्शक अपने पसंद का शो, तिथि व भाषा हिंदी व अंग्रेजी का चयन कर सकते हैं। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए थ्रीडी शो टिकट 60 रुपये जबकि 14 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सौ रुपये है। प्रत्येक शो एक घंटे का है। इसमें 60 लोग एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद उठा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।