Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: पुलिस वैन से 3 कैदियों के भागने पर ASI और सिपाही निलंबित, बंद‍ियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दब‍िश

    By Prashant KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 02:26 AM (IST)

    Patna News अशोक राजपथ पर बीएन कॉलेज के नजदीक सिपाही की आंखों में बाम (मरहम) लगाकर पुलिस वैन से फुलवारीशरीफ अनुमंडल कारा के तीन कैदियों के फरार होने के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Patna: पुलिस वैन से 3 कैदियों के भागने पर ASI और सिपाही निलंबित

    जागरण संवाददाता, पटना: अशोक राजपथ पर बीएन कॉलेज के नजदीक सिपाही की आंखों में बाम (मरहम) लगाकर पुलिस वैन से फुलवारीशरीफ अनुमंडल कारा के तीन कैदियों के फरार होने के मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार की रात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें एएसआई अजय कुमार और सिपाही शंकर कुमार उरांव शामिल हैं। घटना में इनकी लापरवाही सामने आई थी। वहीं, टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फरार नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है। तीनों पटना सिटी के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं।

    आरोपि‍तों की गिरफ्तारी के लिए बनाई जा रही दबिश

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई जा रही है।  बता दें कि गुरुवार को फुलवारीशरीफ अनुमंडल जेल से पांच सुरक्षाकर्मियों द्वारा 43 कैदियों को सिविल कोर्ट में पेश कराने के लिए पुलिस वैन से लाया जा रहा था।

    बीएन कॉलेज के समीप जाम लगने पर दो पुलिसकर्मी वाहन से नीचे उतर कर जाम छुड़ाने लगे। इस बीच सोनू ने सिपाही की आंखों में बाम लगा दिया। हाथापाई की और दो अन्य साथियों संग फरार हो गया था।

    मारपीट में सिपाही के हाथ की हड्डी भी टूट गई थी। मास्टरमाइंड सोनू शर्मा पूर्व में भी दो बार भागने का प्रयास कर चुका था, उसे हाल में बेउर जेल से फुलवारीशरीफ अनुमंडल कारा में शिफ्ट किया गया था। बेउर जेल में रहने के दौरान जब भी उसकी पेशी होती तो उसे विशेष वाहन से पांच सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में कोर्ट भेजा जाता था।