Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Recruitment Rally: बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन, इस तारीख से शुरुआत

    By Brij Bihari MishraEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 07:00 AM (IST)

    रैली शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 30 अगस्त 23 को लखीसराय नवादा एवं जहानाबाद 31 अगस्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का होगा आयोजन (file photo)

    संवाद सहयोगी, दानापुर। क्षेत्रिय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा 30 अगस्त 2023 से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3, बोधगया में सेना बहाली का आयोजन किया जाएगा।

    इस सेना भर्ती रैली बिहार के 11 जिलों- अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं शेखपुरा के शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।

    जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए 30 अगस्त 2023 को लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद, 31 अगस्त 23 को रोहतास, जमुही, नालंदा, 01 सितंबर 23 को औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भबुआ, 02 सितंबर 23 को गया एवं अरवल, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी के लिए 03 सितंबर 23 को लखीसराय, नवादा,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा, अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए 04 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए 05 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा जिले के अभ्यर्थियो इसमें शामिल होगे।